Small Saving Schemes: सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, SCSS और किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स पर कितना मिल रहा ब्याज

Small Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) आदि शामिल हैं। सरकार 7.5 फीसदी की दर से किसान विकास पत्र में निवेश की राशि पर ब्याज ऑफर करती है। कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स काफी पॉपुलर हैं।

छोटी बचत योजनाओं पर इतनी रहेंगी ब्याज दरें

Small Saving Schemes: सरकार ने 30 जून, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) आदि शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के 8 मार्च, 2024 को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें पिछली तिमाही यानी 1 जनवरी, 2024 से 31 मार्च, 2024 के बीच जो दरें थीं, वही लागू रहेंगी।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

इस सेविंग स्कीम में हर वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये है, जबकि अधिकतम जमा राशि 1.50 लाख रुपये है। आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत जमा राशि पर कटौती की जा सकती है। फिलहाल इस स्कीम में निवेश की राशि पर 7.1 फीसदी (वार्षिक चक्रवृद्धि) की दर से ब्याज मिलता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

किसी व्यक्ति के खोले गए सभी SCSS खातों में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये है और अधिकतम सीमा 30 लाख रुपये। यदि सभी SCSS खातों में कुल ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक है, तो फिर ब्याज पर टैक्स लगेगा। निर्धारित दर पर TDS कुल भुगतान किए गए ब्याज से काटा जाएगा। सरकार सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज देती है।

End Of Feed