Sukanya Samriddhi Yojana: क्या मैच्योर होने से पहले निकाल सकते हैं पैसा, जान लीजिए समय से पहले निकासी के नियम

बेटी के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट करना एक काफी समझदारी भरा फैसला हो सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के 21 साल पूरे हो जाने पर ही मैच्योर होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट के मैच्योर होने से पहले आप कब सुकन्या समृद्धि अकाउंट में से पैसे निकाल सकते हैं?

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या संमृद्धि योजना के मैच्योर होने से पहले कैसे निकालें पैसे

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी को बेहतर और उज्जवल भविष्य देने के लिए इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए बिलकुल सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इस योजना में इन्वेस्ट कर आपको टैक्स में 1.5 लाख रुपए तक की छूट भी मिलती है। साथ ही यह एक सरकारी योजना है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी वजह से आपको इस योजना पर सरकार की गारंटी भी मिलती है। यह योजना बेटी के 21 साल की उम्र पूरे कर लेने पर ही मैच्योर होती है और केवल तभी आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट को बंद कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप योजना मैच्योर होने से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं? आइये जानते हैं कैसे?

सिर्फ इतने ही पैसे निकाल सकते हैंआप सुकन्या समृद्धि अकाउंट में मौजूद कुल रकम का केवल 50% हिस्सा ही आंशिक रूप से निकाल सकते हैं। बाकी का 50% हिस्सा अकाउंट में मौजूद रहता है ताकि बेटी की आगे की पढ़ाई या फिर शिक्षा के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके। अब यहां समझने वाली बात ये है कि आप ये 50% पैसा भी तभी निकाल सकते हैं जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाए। दरअसल 18 साल पूरे हो जाने के बाद ही आपकी बेटी कानूनी रूप से शादी या फिर आगे की शिक्षा के लिए तैयारी कर सकती है। इसीलिए केवल 18 साल के बाद ही आप आंशिक रूप से पैसे निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हुए इन बातों का रखें ध्यान, ये हैं बेस्ट ऑप्शन मिलता है 40% सालाना ब्याज

18 साल से पहले पैसे निकालने हों तो?अब सवाल उठता है कि अगर आपको बेटी के 18 साल पूरे होने से पहले ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट में से पैसे निकालने हों तो? अगर आप बेटी के 18 साल पूरे होने से पहले ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट में से पैसे निकालने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता है। जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि आप बेटी के 18 साल की उम्र पूरी होने से पहले आंशिक रूप से पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited