पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाने की तैयारी, 2 लाख रुपये का मिलता है लोन

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: टीपीआरईएल के पास वर्तमान में 1,00,000 से अधिक सोलर रूफटॉप ग्राहक हैं। कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक, एमएसएमई, बड़े उद्यमों और समूह कैप्टिव सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदान करती है।

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने शुक्रवार को केनरा बैंक के साथ करार का ऐलान किया। इसका उद्देश्य पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाना है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य पीएम सूर्य घर स्कीम में लोगों को फाइनेंस के विकल्प उपलब्ध करना है, जिससे इस योजना को किफायती बनाया जा सके।

इस स्कीम के तहत 3 किलोवाट क्षमता तक के सौर सिस्टम के लिए 2 लाख रुपये का लोन ऑफर किया जा सकता है। यहां 10 प्रतिशत मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। बिना कुछ गिरवी रखकर लिए गए इस लोन पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा और इस लोन की अवधि अधिकतम 10 वर्ष तक की होगी।

वहीं, 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सौर सिस्टम के लिए इस स्कीम के तहत 6 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 20 प्रतिशत मार्जिन मनी की आवश्यकता होगी। यह लोन कोलेटरल फ्री होगा। इस राशि पर 10 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। इस लोन की अधिकतम अवधि 10 वर्ष तक की होगी।

End Of Feed