Tata Power: कम खर्चे में मिलेगी कूलिंग, टाटा पावर ने मिलाया केप्पल से हाथ

देश में मौजूद लोगों को कम लागत में कूलिंग प्रदान करने के लिए टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर ट्रेंडिंग कंपनी और सिंगापुर की केप्पल लिमिटेड ने हाथ मिलाया है। इसी उद्देश्य के साथ ‘कूलिंग-एज-ए-सर्विस’ के नाम से सर्विस की शुरुआत की गई है। केप्पल पर्यावरण अनुकूल समाधानों में विशेषज्ञता रखने वाले उपकरण उपलब्ध कराएगी तो वहीं टाटा रित ऊर्जा उपलब्ध कराने के साथ बिजली प्रबंधन का काम देखेगी।

कम खर्चे में मिलेगी कूलिंग, टाटा पावर ने मिलाया केप्पल से हाथ

Tata Power: टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी और सिंगापुर की केप्पल लिमिटेड ने ऊर्जा दक्ष और कम लागत में जगह को ठंडा रखने के लिए ‘कूलिंग-एज-ए-सर्विस’ शुरू करने को लेकर पार्टनरशिप की है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि इसके तहत जहां पर्यावरण अनुकूल समाधानों में विशेषज्ञता रखने वाली केप्पल उपकरण उपलब्ध कराएगी, वहीं टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने के साथ बिजली प्रबंधन का काम देखेगी। ‘कूलिंग-एज-ए-सर्विस’ (सीएएएस) एक कारोबारी मॉडल है। इसके तहत ग्राहक जगह को ठंडा करने के उपकरण और संबंधित बुनियादी ढांचे में निवेश किये बिना भुगतान आधार पर कूलिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते है। इस मॉडल में, सेवा प्रदाता कूलिंग उपकरण उपलब्ध कराता है और उसका संचालन करता है और ग्राहक उपयोग के आधार पर इसका भुगतान करता है। इससे कूलिंग की व्यवस्था सस्ती और कम ऊर्जा खपत वाली होती है।

क्या है उद्देश्य

बयान के अनुसार, यह पार्टनरशिप देश में कूलिंग कार्ययोजना (आईसीएपी) और स्मार्ट सिटी मिशन के अनुरूप है। इसका उद्देश्य प्रमुख शहरी क्षेत्रों और वाणिज्यक तथा औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जिला कूलिंग प्रणाली (डीसीएस) के साथ-साथ व्यक्तिगत इमारतों में कूलिंग उपकरणों की तैनाती के माध्यम से ठंडा करने का समाधान प्रदान करना है। यह पार्टनरशिप हवाई अड्डों, आईटी पार्क, विशेष आर्थिक क्षेत्रों, डेटा केंद्रों और अन्य औद्योगिक और वाणिज्यिक संपत्तियों जैसे उच्च-मांग वाले परिवेश पर केंद्रित है। इन जगहों पर कूलिंग समाधान के माध्यम से ऊर्जा के उपयोग को 40 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है जिससे कार्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत तक की कटौती में मदद मिल सकती है।

End Of Feed