तेज रफ्तार पर नहीं लगेगा ब्रेक, नंबर प्लेट से ही कट जाएगा टोल; जल्द आएगा GPS वाला सिस्टम

अब आपको बेवजह टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी और आप तेज रफ्तार में कार से उड़ान भर सकते हैं। लेकिन फिर सवाल ये है कि टोल कटेगा कैसे? सरकार जल्द ही GPS आधारित टोल सिस्टम लेकर आने वाली है जिससे आपकी नंबर प्लेट को पहचानकर टोल के पैसे काट लिए जायेंगे और आपको बेवजह टोल पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टोल बूथ पर नहीं लगेंगी लंबी कतारें नंबर प्लेट से ही कट जाएगा पैसा

GPS Based Highway Toll Collection System: अक्सर कार से यात्रा करते हुए जब हम तेज रफ्तार में हाईवे पर उड़ान भर रहे होते हैं और सफर का आनंद ले रहे होते हैं तभी टोल बूथ को देखकर हमें कार की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए गाड़ी धीमी करनी पड़ती है। बात सिर्फ आनंद की नहीं है, कई बार हमें टोल बूथ पर कारों की लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिलती हैं क्योंकि टोल कलेक्शन सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा होता है। लेकिन जल्द ही आपको टोल से संबंधित इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है कि जल्द ही GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

सफल हुए टेस्ट प्रोजेक्टइसके साथ ही नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम के टेस्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी और काफी सफल रिजल्ट सामने आये हैं और रिजल्ट सामने आने के बाद ही सरकार ने फैसला लिया है कि नए टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। इस नए सिस्टम में कैमरे की मदद से आपकी नंबर प्लेट की फोटो ली जाती है और नंबर पहचानकर तय की गई उचित दूरी के लिए टोल काट लिया जाता है।

आपको कैसे होगा फायदा?इस खबर से आपको दो बड़े फायदे होने वाले हैं। पहला फायदा तो यही है कि कार की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाना पड़ेगा जिससे हाईवे पर ट्रैफिक इकट्ठा नहीं होगा और आपका सफर और आनंदमयी हो जाएगा। दूसरा फायदा ये है कि आप किसी राष्ट्रीय हाईवे या फिर एक्सप्रेसवे पर जितनी दूरी तय करेंगे उतनी दूरी के लिए ही आपको टोल देना होगा। फिलहाल मौजूद टोल कलेक्शन सिस्टम में मौजूद एक बड़ी खामी ये है कि तय की गई उचित दूरी के अनुसार टोल की कटौती नहीं हो पाती।

End Of Feed