Tax Saving FD: ये 5 बैंक टैक्स सेविंग FD पर दे रहे हैं बंपर ब्याज, आप भी चेक कर लीजिए नाम
Tax Saving FD: इन एफडी में निवेश पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। पांच बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.4 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों को थोड़ा अधिक ब्याज मिलता है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी दरें
Tax Saving FD: टैक्स सेविंग डिपॉजिट जोखिम से बचने वाले निवेशकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। जो लोग अपने टैक्स का बोझ कम करना चाहते हैं और साथ ही निवेश पर अच्छा रिटर्न भी चाहते हैं। उनके लिए ये एफडी स्कीम मुफीद बैठती है। ज्यादातर टैक्स सेविंग एफडी की लॉकिंग पीरियड 5 साल होती है। इन एफडी में निवेश पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। टैक्स सेविंग एफडी निवेशक की उम्र के आधार पर मंथली, तीन महीने या फिर छह महीने पर ब्याज भुगतान के साथ आती है। वरिष्ठ नागरिकों को अन्य आयु समूहों की तुलना में थोड़ा बेहतर रिटर्न मिलता है।
पांच बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.4 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। सामान्य नागरिकों के लिए टैक्स सेविंग एफडी पर उच्चतम ब्याज दरों की पेशकश करने वाले 5 बैंकों पर एक नजर डाल लीजिए।
पांच बैंकों की टैक्स सेविंग FD की ब्याज दरें- डीसीबी बैंक आम नागरिकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है।
- इंडसइंड बैंक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
- यस बैंक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
- आरबीएल बैंक आम नागरिकों को 7.1 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
- एक्सिस बैंक आम नागरिकों को 7 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
कई बैंकों ने बढ़ाई हैं FD की दरें
दिसंबर के महीने में कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर दरें बढ़ाई हैं। ब्याज दरों में बढ़ोतरी तब हुई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited