फैस्टिव सीजन में ये बैंक दे रहे हैं FD पर 8 फीसदी से अधिक ब्याज, जोरदार रिटर्न कमाने का मौका

आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। इसलिए लाखों लोगों ने इसमें निवेश किया है और ये सुरक्षित निवेश की पहली पसंद भी है। आइए उन बैंकों के बारे में भी जान लीजिए जो अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर रहे हैं।

SAVING, Fixed Deposits, सेविंग, फिक्स्ड डिपॉजिट,

SAVING, Fixed Deposits, सेविंग, फिक्स्ड डिपॉजिट,

फैस्टिव सीजन (Festive Season) में बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर जोरदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर इन दिनों आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अधिक ब्याज कमाने का मौका मिल सकता है। आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। इसलिए लाखों लोगों ने इसमें निवेश किया है और ये सुरक्षित निवेश की पहली पसंद भी है। आइए उन बैंकों के बारे में भी जान लीजिए जो अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर रहे हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिक को 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी अवधि की FD स्कीम में 9.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दो से तीन साल से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता को 8.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 8.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंकसूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता को 8.51 फीसदी की दर से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 8.76 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 560 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता को 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम जनता को 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है और सीनियर सिटीजन को 8.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited