Loan Rate Hike: देश के इन टॉप बैंकों ने महंगा कर दिया लोन, बढ़ा दिया इतना MCLR

Bank MCLR Revised: बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट्स वह मिनिमम ब्याज दर है, जिससे कम पर कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान लोन नहीं दे सकता है। इस वजह से लोन महंगे हो गए हैं।

Loan interest rates in June

Bank MCLR Revised: देश के टॉप बैंकों ने लोन महंगा कर दिया है। बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट्स वह मिनिमम ब्याज दर है, जिससे कम पर कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान लोन नहीं दे सकता है। इसका कैलकुलेशन मार्जिनल कॉस्ट फंड, ऑपरेटिंग कॉस्ट, टेन्योर प्रीमियम और नेगेटिव कैरी-ऑन कैश रिजर्व रेश्यो पर विचार करने के बाद किया जाता है। बैंक नियमित रूप से आमतौर पर मासिक रूप से, अपनी वित्तीय लागत और अन्य फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए लोन की दरों (MCLR) आकलन करते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में इजाफा किया है। MCLR बेस्ड रेट्स अब 8.10% से 8.95% के बीच होंगी। ओवरनाइट MCLR को 8% से बढ़ाकर 8.10% कर दिया गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए MCLR को 8.20% से 8.30% कर दिया गया है। छह महीने की MCLR 8.45% से 8.55% हो गई है। एक साल के लिए MCLR अब 8.55% से 8.65% हो गई है। दो साल की अवधि के लिए MCLR क्रमशः 8.85% से 8.75% है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक का ओवरनाइट MCLR 8.95 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एचडीएफसी बैंक अब 9 फीसदी है। तीन महीने का MCLR अब 9.15% है। छह महीने का MCLR अब 9.30 फीसदी है। एक साल का MCLR, जो कई उपभोक्ता लोन से लिंक है उसे बढ़ाकर 9.30 फीसदी कर दिया गया है। 2 और 3 साल का MCLR 9.35% है। ये दरें 7 जून, 2024 से प्रभावी हैं।

End Of Feed