Ayushman Bharat: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, चेक कर लीजिए लिस्ट

Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह के भीतर शुरू हो सकता है। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा।

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड।

Ayushman Bharat: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों मुफ्त बीमा कवर देने का ऐलान किया है। वरिष्ठ नागरिक पांच लाख रुपये तक का इलाज इस बीमा स्कीम के जरिए करा सकेंगे। TOI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह के भीतर शुरू हो सकता है। यह नया चरण शुरू में चुनिंदा स्थानों पर पायलट कार्यक्रम के रूप में शुरू किया जाएगा, उसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

कैसे करना होगा आवेदन

AB-PMJAY के तहत पहले से ही कवर किए गए लोगों सहित पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान मोबाइल एप्लिकेशन या PMJAY पोर्टल के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। उम्र का वेरिफिकेशन और अन्य डिटेल्स के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। पात्र लाभार्थी रजिस्ट्रेशन और ईकेवाईसी के बाद तुरंत योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह कार्यक्रम परिवार के आधार पर सालाना 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करता है।

पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

70 वर्ष या उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा। मान लीजिए कि आपका पांच लोगों का परिवार है और इनमें एक बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं, जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है। ऐसे में परिवार के कुल चार लोगों को इलाज के लिए हेल्थ कवरेज 5 लाख रुपये का मिलेगा और बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये का कवरेज मिलेगा। बुजर्ग को मिलने वाला कवरेज परिवार के कवरेज में शामिल नहीं होगा।
End Of Feed