नवंबर में इन तारीखों पर निपटा लें टैक्स वाले ये काम, IT डिपार्टमेंट ने जारी किया कैलेंडर

Income Tax Calendar: अक्टूबर के महीने में काटे गए या फिर कलेक्ट किए गए टैक्स को जमा करने की तारीख 7 नवंबर है।

income tax

अक्टूबर, 2023 के महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहक कोड को अपडेट किया गया है।

Income Tax Calendar: इनकम टैक्स विभाग ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर एक टैक्स कैलेंडर जारी किया है। जिसममें टैक्स पेयर्स के लिए नवंबर में टैक्स से जुड़ी देनदारियों की तारीखें बताई गई हैं। ऐसे में आपके लिए भी उनसे जुड़ी डिटेल्स के बारे में पता होना जरूरी है।

7 नवंबर

अक्टूबर के महीने में काटे गए या फिर कलेक्ट किए गए टैक्स को जमा करने की तारीख है। हालांकि सरकार के किसी ऑफिस की तरफ से काटे गए या लिए गए सभी टैक्स के पेमेंट को उसी दिन केंद्र सरकार के खाते में जमा किया जाएगा जहां पर टैक्स का भुगतान किया गया है। इसके लिए इनकम टैक्स चालान नहीं देना होगा।

14 नवंबर

यह सितंबर, 2023 के महीने में धारा 194-आईए, धारा 194-आईबी, धारा 194एम और धारा 194एस के तहत काटे गए कर के लिए TDS सर्टिफिकेट को जारी करने की तय तारीख है।

15 नवंबर

यह 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही तिमाही के लिए तिमाही TDS सर्टिफिकेट है जो कि सैलरी के अलावा दूसरे भुगतानों के लिए काटे गए कर के संबंध में हैं उनको जमा करने की अंतिम तारीख है। यह सरकार के एक ऑफिस की तरफ से फॉर्म 24जी दिखाने की नियत तारीख भी है जहां TDS अक्टूबर, 2023 महीने के लिए TDS का भुगतान बिना चालान के किया गया है। इसके अलावा टैक्सपेयर्स को उन लेनदेन के संबंध में स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से फॉर्म नंबर 3 BB में डिटेल भी दिखानी होगी जिसमें अक्टूबर, 2023 के महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहक कोड को अपडेट किया गया है।

30 नवंबर

यह अक्टूबर, 2023 के महीने में धारा 194-IA, धारा 194-IB, धारा 194M और धारा 194S के तहत काटे गए कर के संबंध में चालान कम डिटेल देने की नियत तारीख है। अगर इंटरनेशनल या कुछ खास घरेलू लेनदेन के मामले में धारा 92ई के तहत एक रिपोर्ट जमा करने की जरूरत है तो असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आय का रिटर्न 30 नवंबर तक जमा किया जाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited