नवंबर में इन तारीखों पर निपटा लें टैक्स वाले ये काम, IT डिपार्टमेंट ने जारी किया कैलेंडर

Income Tax Calendar: अक्टूबर के महीने में काटे गए या फिर कलेक्ट किए गए टैक्स को जमा करने की तारीख 7 नवंबर है।

अक्टूबर, 2023 के महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहक कोड को अपडेट किया गया है।

Income Tax Calendar: इनकम टैक्स विभाग ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर एक टैक्स कैलेंडर जारी किया है। जिसममें टैक्स पेयर्स के लिए नवंबर में टैक्स से जुड़ी देनदारियों की तारीखें बताई गई हैं। ऐसे में आपके लिए भी उनसे जुड़ी डिटेल्स के बारे में पता होना जरूरी है।

7 नवंबर

अक्टूबर के महीने में काटे गए या फिर कलेक्ट किए गए टैक्स को जमा करने की तारीख है। हालांकि सरकार के किसी ऑफिस की तरफ से काटे गए या लिए गए सभी टैक्स के पेमेंट को उसी दिन केंद्र सरकार के खाते में जमा किया जाएगा जहां पर टैक्स का भुगतान किया गया है। इसके लिए इनकम टैक्स चालान नहीं देना होगा।

14 नवंबर

यह सितंबर, 2023 के महीने में धारा 194-आईए, धारा 194-आईबी, धारा 194एम और धारा 194एस के तहत काटे गए कर के लिए TDS सर्टिफिकेट को जारी करने की तय तारीख है।

End Of Feed