FD Rate Hike News: दिसंबर में इन 3 बैंकों ने बढ़ा दिया है FD पर ब्याज, जानें कहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न

FD Rate Hike News: भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। लेकिन कई बैंकों ने इस महीने यानी दिसंबर 2023 में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Bank With Eight Percent Interest Rates
FD Rate Hike: ऐसा लगता है कि फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट (Repo Rate) को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। लेकिन कई बैंकों ने इस महीने यानी दिसंबर 2023 में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर बैंक ग्राहकों को अपनी तरफ लगातार आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2023 में FD की दरों में बढ़ोतरी की

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर 2023 से अपने ग्राहकों और आम जनता के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया। यह इजाफा 2 करोड़ रुपये और इससे कम की राशि की डिपॉजिट पर हुआ है। 46 दिन से 90 दिन के टेन्योर के लिए 5.25 फीसदी, 91 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 6.00 फीसदी, 180 दिन से 210 दिन के टेन्योर के लिए 6.25 फीसदी, 211 दिन से 1 वर्ष से कम के टेन्योर के लिए 6.50 फीसदी और 1 वर्ष की अवधि के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी है।

कोटक बैंक ने दिसंबर 2023 में FD की दरें बढ़ाईं

कोटक महिंद्रा बैंक ने तीन से पांच साल तक की अवधि की FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। ब्याज दरों में नए बदलाव के बाद कोटक बैंक सात दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर सामान्य ग्राहकों को 2.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है। इन डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.35 फीसदी से 7.80 फीसदी की ब्याज दर बैंक प्रदान करता है। ये दरें 11 दिसंबर 2023 से प्रभावी हैं।
End Of Feed