Mutual Funds: SIP से मिलने वाला रिटर्न होगा ज्यादा फायदेमंद, जब इन बातों का रखेंगे ध्यान

पिछले कुछ सालों के दौरान म्यूचुअल फंड लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट के आकर्षण ऑप्शन के रूप में उभरे हैं। म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से आप कमोडिटी, इक्विटी या फिर बॉन्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। SIP, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का काफी अच्छा साधन है। SIP के माध्यम से आप नियमित तौर पर लंबे समय तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं बल्कि मार्केट के रिस्क को भी कम कर सकते हैं। लेकिन SIP करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

म्यूचुअल फंड SIP में इन्वेस्ट करने से पहले ये बातें जान लेना है जरूरी

Mutual Fund SIP: पिछले कुछ सालों के दौरान म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्टमेंट के आकर्षक ऑप्शन के रूप में लोगों के सामने आए हैं। म्यूचुअल फंड्स काफी यूजर फ्रेंडली होते हैं जिस वजह से ज्यादातर लोग इन्हें इन्वेस्टमेंट के लिए चुनते हैं। साथ ही म्यूचुअल फंड के माध्यम से आप इक्विटी, बॉन्ड या कमोडिटी में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड्स में आप दो तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप या तो एकमुश्त सारा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर आप SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने पर आपकी इन्वेस्टमेंट की आदत भी बेहतर होती जाती है। लेकिन इससे पहले की आप SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करें आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

लक्ष्य है जरूरी: इन्वेस्टमेंट को ज्यादा सार्थक बनाने के लिए अपने लक्ष्य को ख्याल में रखकर ही प्लान करें। सीप के माध्यम से आप अपनी शिक्षा के लिए, घर खरीदने के लिए या फिर एक सुखद रिटायरमेंट के लिए भी फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

End Of Feed