Investment Scheme For Women: बेटी से करें उज्जवल भविष्य का वादा, पोस्ट ऑफिस-LIC की ये योजनाएं हैं बेस्ट
महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। क्या इस दिवाली आप अपने घर की लक्ष्मी को एक उज्जवल और सुरक्षित भविष्य का तोहफा देने चाहते हैं और बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस खोज रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है।
बेटी से करें उज्जवल भविष्य का वादा, पोस्ट ऑफिस-LIC की ये योजनाएं हैं बेस्ट
Investment Scheme For Women: महिलाओं की उन्नति के लिए उन्हें बेहतर अवसरों के साथ-साथ आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना भी जरूरी है। यह बात भारत सरकार भी बखूबी समझती है और इसीलिए भारत सरकार द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखकर बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं में इन्वेस्ट करके महिलाएं आर्थिक संतुलन प्राप्त कर सकती हैं और साथ ही कमाई भी कर सकती हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस और LIC की कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जिनमें इन्वेस्ट कर महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकती हैं।
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं
पोस्ट ऑफिस द्वारा भारत में डाक संबंधित योजनाएं तो ऑफर की ही जाती हैं साथ ही काफी आकर्षक इन्वेस्टमेंट योजनाएं भी ऑफर की जाती हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा महिलाओं को बेहतर आर्थिक ऑप्शन प्रदान करने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान सर्टिफिकेट जैसी योजनाएं चलाई जाती हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर फ़िलहाल 8.2% सालाना और महिला सम्मान सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर 7.5% सालाना जितना ब्याज दिया जा रहा है। इन योजनाओं में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर आपको सरकार की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है।
LIC की योजनाएं
LIC आधार शिला विशेष रूप से महिलाओं के लिए तैयार की गई है और इंश्योरेंस के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में बचत का ऑप्शन भी देती है। इसमें इन्वेस्ट कर महिलाएं अपने परिवार और बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित कर सकती हैं। योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको डेथ बेनिफिट मिलता है। यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को एश्योर्ड सम मिलता है। LIC का न्यू जीवन आनंद प्लान आपको अपने प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने का ऑप्शन भी देता है। इस प्लान में आप डेथ बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी की अवधी के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेसिक एश्योर्ड सम का 125% या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना दिया जाता है। मैच्योरिटी पूरी होने पर बोनस भी ऑफर किया जाता है और आप 5 साल, 10 साल या 15 साल के अंतराल पर बोनस प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited