Investment Scheme For Women: बेटी से करें उज्जवल भविष्य का वादा, पोस्ट ऑफिस-LIC की ये योजनाएं हैं बेस्ट

महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। क्या इस दिवाली आप अपने घर की लक्ष्मी को एक उज्जवल और सुरक्षित भविष्य का तोहफा देने चाहते हैं और बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस खोज रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है।

बेटी से करें उज्जवल भविष्य का वादा, पोस्ट ऑफिस-LIC की ये योजनाएं हैं बेस्ट

Investment Scheme For Women: महिलाओं की उन्नति के लिए उन्हें बेहतर अवसरों के साथ-साथ आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना भी जरूरी है। यह बात भारत सरकार भी बखूबी समझती है और इसीलिए भारत सरकार द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखकर बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं में इन्वेस्ट करके महिलाएं आर्थिक संतुलन प्राप्त कर सकती हैं और साथ ही कमाई भी कर सकती हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस और LIC की कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जिनमें इन्वेस्ट कर महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकती हैं।

पोस्ट ऑफिस की योजनाएं

पोस्ट ऑफिस द्वारा भारत में डाक संबंधित योजनाएं तो ऑफर की ही जाती हैं साथ ही काफी आकर्षक इन्वेस्टमेंट योजनाएं भी ऑफर की जाती हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा महिलाओं को बेहतर आर्थिक ऑप्शन प्रदान करने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान सर्टिफिकेट जैसी योजनाएं चलाई जाती हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर फ़िलहाल 8.2% सालाना और महिला सम्मान सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर 7.5% सालाना जितना ब्याज दिया जा रहा है। इन योजनाओं में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर आपको सरकार की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है।

End Of Feed