लेम्बोर्गिनी कार से महंगा है ये iPhone 14 Pro Max, 5 या 8 लाख नहीं 5 करोड़ है कीमत

Iphone 14 pro max: एपल का आईफोन 14 प्रो मैक्स अब तक का सबसे महंगा फोन है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है। हालांकि, कैवियार ने कस्टमाइज iPhone 14 प्रो मैक्स मॉडल के डायमंड स्नोफ्लेक वेरियंट की कीमत करोड़ों में है।

आईफोन 14 प्रो मैक्स

Iphone 14 pro max: एपल का आईफोन 14 प्रो मैक्स अब तक का सबसे महंगा फोन है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है। हालांकि, कैवियार ने कस्टमाइज iPhone 14 प्रो मैक्स मॉडल के डायमंड स्नोफ्लेक वेरियंट की कीमत करोड़ों में है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन इस वेरियंट की कीमत 6.16 लाख डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये है। यह लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो सुपर कार की कीमत से भी ज्यादा है, जो वर्तमान में भारत में 3.7 करोड़ रुपये में मिलती है। यह स्नोफ्लेक वर्जन ब्रिटिश ज्वेलरी ब्रांड ग्रैफ के कोलाब्रेशन से तैयार किया गया है और ऐसे केवल तीन एक्सक्लूसिव डिवाइस ही उपलब्ध हैं।

क्या है इसमें खास?

डायमंड स्नोफ्लेक आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल की सबसे खास बात बैकप्लेट पर चिपका हुआ इसका बड़ा पेंडेंट है। यह पेंडेंट प्लैटिनम के साथ-साथ सफेद सोने से तैयार किया गया है, और इसमें गोल और मार्कीज-कट हीरे का कलेक्शन है।

इस पेंडेंट की कीमत अकेले 75,000 डॉलर (करीब 62 लाख रुपये) है। इसके अलावा इसमें 18k सफेद सोने की बैकप्लेट भी है जो 570 हीरों की अरेंजमेंट को शोकेस करती है, जो एक दिलचस्प पैटर्न बनाती है। यानी फोन की 5 करोड़ रुपये कीमत उसके बैकप्लेट पर हीरे जड़ित कोटिंग के कारण है।

End Of Feed