Mutual Funds SIP: बजट 2024 के बाद अब आपकी SIP पर ऐसे और इतना लगेगा टैक्स, इन्वेस्टमेंट से पहले जान लीजिये
SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करना धीरे-धीरे लोगों का पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन गया है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश किया और इस दौरान की गई सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक थी शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन और लॉन्ग टर्म कैपिटल पर लगने वाले टैक्स में बढ़ोत्तरी। आइये जानते हैं इस घोषणा से आपके द्वारा की जाने वाली SIP इन्वेस्टमेंट पर किस तरह प्रभाव पड़ेगा।
बजट 2024 के बाद अब आपकी SIP पर ऐसे और इतना लगेगा टैक्स, इन्वेस्टमेंट से पहले जान लीजिये
Mutual Funds SIP: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश किया है। बजट में की गई महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में से एक LTCG (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) और STCG (शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन) टैक्स में की गई बढ़ोत्तरी भी है। पिछले कुछ समय के दौरान SIP में माध्यम से इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन लोगों का फेवरेट बन गया है और अभी भी बहुत से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। लेकिन बजट 2024 में की गई घोषणाओं के बाद अब आपको अपनी SIP पर अतिरिक्त टैक्स का भुगतान करना होगा। आइये जानते हैं कि अब आपकी SIP पर कितना अतिरिक्त टैक्स आपको देना होगा।
कितनी SIP पर कितना टैक्स?
बजट 2024 में की गई घोषणा के बाद अब अगर आप 5 साल के लिए 50,000 रुपये प्रतिमाह की SIP करवाते हैं तो अब आपको 94,095 रुपये का टैक्स देना होगा जबकि अभी आपको लगभग 77,456 रुपये का टैक्स देना पड़ता है। बजट में इक्विटी म्यूचुअल फंड पर लगने वाले STCG को 15% से बढाकर 20% कर दिया गया था। दूसरी तरफ इक्विटी फंड्स पर लगने वाला LTCG 10% से बढाकर 12.5 % कर दिया गया है।
म्यूचुअल फंड पर टैक्स
म्यूचुअल फंड्स SIP की हर किश्त का इस्तेमाल टैक्स कैलकुलेट करने के उद्देश्य से किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP कर रहे हैं तो आपकी सभी किश्तों और SIP की अवधी के माध्यम से टैक्स कैलकुलेट किया जाएगा। ध्यान रहे म्यूचुअल फंड्स में फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट (FIFO) की रणनीति को अपनाया जाता है। FIFO के अनुसार म्यूचुअल फंड यूनिट की खरीदी गई एक यूनिट का मतलब है कि एक यूनिट बेची गई है। म्यूचुअल फंड्स पर टैक्स FIFO के अनुसार ही लगाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
काम की बात: Credit कार्ड का ऐसे करें इस्तेमाल तो बेहतर रहेगा क्रेडिट स्कोर
क्या मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बदली जा सकती है? जान लें जरूरी नियम
1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है UPS, जानें इसके फायदे और किसे मिलेगा लाभ
यहां महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देगी सरकार, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
Mutual Funds में हर महीने 4000 रुपये करके इन्वेस्ट, इतने समय में बन जायेंगे करोड़पति, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited