Thunivu, Varisu Full Movie Online: Thunivu और Varisu फिल्म हुई लीक, Tamilrockers ने किया अपलोड

Thunivu, Varisu Full Movie Leaked Online For Free Download in Hindi, Tamil: फिल्म वरिसु में थलपति विजय एक बार फिर पुराने अंदाज में अपने फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। वरिसु फिल्म इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक्शन का भरपूर तड़का है। वामशी पडाई पिल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंधाना मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

Thunivu and Varisu Full Movie Leaked Online

Thunivu and Varisu Full Movie Leaked Online

Thunivu and Varisu Full Movie Leaked Online For Free Download in Hindi, Tamil: जनवरी महीने की दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इन दो फिल्मों में एक है थलपति विजय की वारिसु (Varisu) और दूसरी है अजित कुमार की थुनिवु (Thunivu)। हालांकि पाइरेसी गैंग तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers) की ओर से फिल्मों को पहले ही ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

वहीं दोनों फिल्मों के स्टूडियो TamilYogi, Tamilrockers, Tamilblasters, 9xflix.com, bolly4u, isaimini, kuttymovies7, filmygod, veganmovies, desiremovies, katmovieshd, bolly4u, jaisha moviez, movie4me, filmy4wab, moviezwap, ibomm जैसी साइटों पर पायरेटेड वर्जन अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Thunivu Full Movie Leaked Online: इन साइट्स पर लीक हुई अजित कुमार की फिल्म थुनिवु

बता दें कि फिल्म वरिसु में थलपति विजय एक बार फिर पुराने अंदाज में अपने फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। वरिसु फिल्म इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक्शन का भरपूर तड़का है। वामशी पडाई पिल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंधाना मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं थुनिवु फिल्म में अजित कुमार सफेद शर्ट और काले चश्में में दमदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजित कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं मंजू वारियर, समुथिरकानी, ममथी चारी और सिबी भुवना चंद्रन सहायक भूमिका में हैं।

Varisu Full Movie Leaked Online: इन साइट्स पर लीक हुई थलपति विजय की फिल्म वरिसु

डिस्केलमरटाइम्स नाउ नवभारत किसी भी तरह पाइरेसी को सपोर्ट नहीं करता है। ये गैर कानूनी है और पाइरेसी कंटेट दिखाने व देखने पर भारतीय दंड संहिता में सजा व जुर्माने का प्रावधान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited