Summer Hacks: फ्रिज के बिना भी पानी रहेगा एकदम ठंडा, देखें गर्मियों में पानी को ठंडा रखने के देसी जुगाड़

Summer Hacks on how to keep water cool without fridge in Summer: गर्मियों का मौसम शुरु हो गया है, ऐसे में मटके या फिल्टर का पानी भी जल्दी से बहुत गर्म हो जाता है। वहीं अगर घर पर फ्रिज नहीं है, तो फिर तो समस्या और गंभीर और परेशान करने वाली हो सकती है। गर्मियों में बिना फ्रिज के पानी को ठंडा रखने के लिए देखें शानदार से समर हैक्स।

Summer hacks, How to keep water cool without fridge, hacks to keep water cold in summer

Tips on how to keep water cool without fridge in summer see hacks to keep water cold in hot weather

Summer Hacks on how to keep water cool without fridge in Summer: गर्मियों (Heatwave) का सीजन शुरु हो गया है, वहीं अगर इस चुभती और जलती गर्मी में पीने को ठंडा पानी भी नसीब न हो तो ये काफी परेशान करने वाला हो सकता है। गर्मियों में पानी पीते (How to keep water cold in summer) रहना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, लेकिन अगर पानी उबला हुआ हो तो न प्यास (Summer Hacks) बुझती है और न ही शरीर हाइड्रेटेड रहता है। बढ़ती गर्मी के बीच अगर आपके घर में फ्रिज भी नहीं है, तो गर्मियां काटना और मुश्किल हो सकता है।

गर्मियों में अगर आपके घर के मटके या फिल्टर का (Tips to keep water cool without fridge) पानी भी गर्म हो जाता है, तो ये देसी जुगाड़ आपके लिए बड़ा ही काम का हो सकता है। जी हां बिना फ्रिज के भी आपका पानी गर्मियों के मौसम में ठंडा रह सकता है, हालांकि ऐसा करने के लिए आपको हल्के-फुल्के फेर बदल अवश्य ही करने पड़ेंगे। मटके और फिल्टर का पानी अगर बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो पानी को ठंडा करने के लिए देखें और फॉलो करें ये शानदार समर हैक्स -

How to keep water cool without fridge in summer, बिना फ्रिज के गर्मी में पानी कैसे रखें ठंडा
  • कूलर बॉक्स का इस्तेमाल करें
पानी की बोतल को ठंडा रखने के लिए आप गर्मियो में घर पर वाटर कूलर बॉक्स रख सकते हैं। जो कि मार्केट में आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा, ट्रेवल करते वक्त या घर पर भी रहते हैं तो ये बड़ा काम का हो सकता है। गर्मियों में आप अपनी वाटर बोतल को कुछ घंटों के लिए बर्फ के टुकड़े डालकर कूलर बॉक्स में रख दें।

  • इंसूलेटेड पानी की बोतल
प्लास्टिक की बोतल के बजाय अगर आप गर्मियो में इंसूलेटेड पानी की बोतल खरीद लें तो बड़ा ही फायदेमंद हो सकता है। आप मटके या फिल्टर का पानी बोतल में भरकर उसमें बाज़ार से खरीदी हुई बर्फ डालकर स्टोर कर सकते हैं।
  • पानी से ढके
पानी को अगर बोतल या मटके के अंदर ठंडा रखना है, तो ऐसे में आप अपनी वाटर बोतल या मिट्टी के मटके पर ठंडे पानी से गीला किया हुआ कपड़ा ढक सकते हैं। इससे बोतल को कूलिंग इफेक्ट मिलेगा और पानी ज्यादा समय के लिए ठंडा रहेगा
  • मिट्टी की बोतल में पानी रखें
प्लास्टिक की बोतल में पानी बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, इसलिए ठंडा पानी पीने का मन है तो मिट्टी की बोतल में पानी को स्टोर कर के रखें।
  • ठंडी जगह पर बोतल रखें
पानी के मटके को या बोतल को किसी एसी जगह पर रखें जहां सीधी गर्म धूप या गर्म हवा न आ रही हो।
  • रात को पानी बाहर रख दें
रात के समय में मौसम ठंडा हो जाता है, इसलिए अगर पानी ठंडा रखना है तो रात को पानी की बोतल या मटके को आप बाहर रख सकते हैं। और सुबह होने पर उसे किसी ठंडी जगह पर रख दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited