30 सेकंड में क्रॉस कर जाएंगे टोल प्लाजा, लगेगा बैरियर फ्री कलेक्शन सिस्टम

Barrier Free Toll Collection System: सरकार जल्द ही बैरियर-फ्री टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लागू होने पर वाहनों को टोल बूथ पर आधा मिनट के लिए भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

30 सेकंड में क्रॉस कर जाएंगे टोल प्लाजा

मुख्य बातें
  • टोल पर लगेंगे बैरियर फ्री कलेक्शन सिस्टम
  • 30 सेकंड में क्रॉस हो जाएगा टोल
  • चल रही है टेस्टिंग

Barrier-Free Toll Collection System: सरकार जल्द ही बैरियर-फ्री टोल कलेक्शन सिस्टम (Barrier-Free Toll Collection System) शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लागू होने पर वाहनों को टोल बूथ (Toll Booth) पर आधा मिनट के लिए भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बैरियर-फ्री टोल कलेक्शन सिस्टम की इस समय टेस्टिंग चल रही है। उन्होंने कहा टेस्टिंग सफल होते ही हम इसे जल्द लागू कर देंगे।

अभी कितना लगता है समय

सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में सड़कों पर तय की गई दूरी के आधार पर टोल भुगतान का सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टोल कलेक्शन का नया सिस्टम लागू होने पर इसकी एफिशिएंसी बढ़ेगी और यात्रा के समय में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि वाहनों में फास्टैग (Fastag) के इस्तेमाल से टोल बूथ पर लगने वाला समय घटकर 47 सेकंड रह गया है लेकिन सरकार इसमें और भी कटौती करते हुए इसे 30 सेकंड से भी नीचे लाना चाहती है।

End Of Feed