Toll Tax Increases: आज से महंगा हुआ टोल, जानिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जाने के लिए अब कितने रुपये ज्यादा देने होंगे

Toll Tax Increases: NHAI ने आज से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर जाने के लिए अब आपको पहले के मुकाबले कितने रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

National Highway, Toll Tax, NHAI, Delhi-Meerut Expressway

Toll Tax Increases: आज से महंगा हुआ टोल, जानिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जाने के लिए अब कितने रुपये ज्यादा देने होंगे

मुख्य बातें
  • NHAI ने बढ़ाई टोल टैक्स की दरें
  • 1 अप्रैल, 2023 से लागू हुई नई दरें
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जाने के लिए अब कितने देना होगा एक्स्ट्रा

Toll Tax Increases on National Highway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने आज से टोल टैक्स की दरें 5 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे से होकर जाने के लिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक NHAI के नए रेट के हिसाब से अब आपको कार से नेशनल हाईवे से गुजरने के लिए 1.43 रुपये प्रति किलोमीटर का टोल टैक्स देना होगा, इससे पहले कार के लिए 1 किलोमीटर का चार्ज 1.36 रुपये था।

हल्के यात्री वाहनों को पहले से कितना ज्यादा देना होगा टैक्स

NHAI ने देशभर में सभी कैटेगरी की गाड़ियों के लिए टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों को अब पहले के मुकाबले 40 रुपये तक ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। बताते चलें कि NHAI ने पिछले साल भी टोल टैक्स की दरों में 8% तक की बढ़ोतरी की थी। टोल टैक्स की नई दरें लागू होने के बाद यहां हम आपको बताएंगे कि पहले के मुकाबले अब आपको एक्सप्रेस-वे से गुजरने के लिए कितने रुपये ज्यादा देने होंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की बात करें तो यहां से गुजरने वाले हल्के यात्री वाहनों को अब पहले के मुकाबले अब करीब 6 रुपये ज्यादा टोल चुकाना होगा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से जाने के लिए अब देना होगा इतना टोल

यहां हम आपको बताएंगे कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक हल्के यात्रा वाहन को टोल के रूप में कितने रुपये देने थे और बदलाव के बाद अब उन्हें कितने रुपये देने होंगे। 1 अप्रैल, 2022 को लागू हुई नई दरों के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले हल्के यात्री वाहन जैसे- कार, जीप और वैन को टोल टैक्स के रूप में 155 रुपये देने होते थे लेकिन अब इन्हें करीब 161 रुपये चुकाने होंगे।

बस-ट्रक जैसे भारी वाहनों को कितना देना होगा एक्स्ट्रा टैक्स

हल्के वाहनों के अलावा अगर भारी वाहनों जैसे- बस और ट्रकों की बात करें तो पहले इन्हें 525 रुपये से लेकर 1005 रुपये तक टोल चुकाना होता था लेकिन दरों में बढ़ोतरी के बाद अब इन्हें 565 रुपये से लेकर 1045 रुपये तक चुकाने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited