खूब करते हैं UPI पेमेंट, क्या जानते हैं इसके 5 सबसे खास फीचर्स

UPI Tips and Tricks: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आपको रियल टाइम में पेमेंट करने की सुविधा देता है। लेकिन UPI सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट के लिए ही नहीं बल्कि कई और काम के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम इसके 5 सबसे खास फीचर्स बता रहे हैं।

UPI Tips and Tricks

UPI Tips and Tricks: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, जिसे आप UPI के नाम से जानते हैं, आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले प्लेटफार्म है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित, इस पेमेंट सिस्टम में कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। यहां हम UPI के सबसे काम के 5 फीचर्स बता रहे हैं।

यूपीआई लाइट (UPI Lite)

यूपीआई लाइट आपको बिना पासवर्ड के पेमेंट करने की सुविधा देता है। नए नियम के तहत इससे 1000 रुपये तक की पेमेंट की जा सकती है। यह ऑफलाइन मोड में भी काम करता है, खासकर उन इलाकों में जहां नेटवर्क की समस्या हो। यानी पहले से पैसा ऐड कर लिया जाए तो नेटवर्क की चिंता किए बिना भुगतान कर सकते हैं।

End Of Feed