UPI अकाउंट बनाने से पहले जान लें ये 5 बातें, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
UPI safety tips: आज से समय में यूपीआई फटाफट भुगतान करने का सबसे आसान और तेज तरीका बन गया है, लेकिन इसके साथ ऑनलाइन ठगी और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। यदि आप नया यूपीआई अकाउंट बनाने का सोच रहे है तो यहां हम आपको 5 सबसे जरूरी बातें बता रहे हैं।

UPI safety tips
UPI safety tips: डिजिटल पेमेंट के दौर में खरीदारी करने के लिए हम UPI का खूब इस्तेमाल करते हैं। आज से समय में यूपीआई फटाफट भुगतान करने का सबसे आसान और तेज तरीका बन गया है, लेकिन इसके साथ ऑनलाइन ठगी और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में यदि आप या आपके माता-पिता नया UPI अकाउंट बनाने जा रहे हैं, तो कुछ अहम बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ये 5 सावधानियां अपनाकर आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं और किसी भी धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
1. केवल आधिकारिक UPI ऐप ही डाउनलोड करें
UPI से जुड़ी किसी भी सेवा के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM या बैंक द्वारा जारी किए गए आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करें। इन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें, किसी अनजान वेबसाइट या लिंक से नहीं। इससे आप फेक ऐप्स से बच सकेंगे जो आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं और आप स्कैम से भी दूर रहते हैं।
ये भी पढ़ें: पोर्टेबल AC नहीं खरीदने के 5 सबसे बड़े कारण, बाद में नहीं पकड़ेंगे माथा!
2. UPI पिन किसी से भी शेयर न करें
UPI पिन बिल्कुल आपके ATM पिन की तरह होता है। कोई भी बैंक, UPI ऐप या अधिकारी आपसे कॉल या मैसेज पर पिन नहीं पूछेगा। अगर कोई आपसे पिन मांगता है, तो वह धोखाधड़ी कर सकता है। कभी भी पिन किसी से भी शेयर न करें, चाहे वह कोई जानने वाला ही क्यों न हो। अगर मजबूरी में पिन बताना भी पड़े तो उसे तुरंत बदलें।
3. पे और रिक्वेस्ट का फर्क समझें
कई बार स्कैमर्स "Payment Request" भेजते हैं और यूजर समझते हैं कि पैसा मिलेगा, जबकि वह पैसा भेज रहे होते हैं। UPI ऐप में किसी भी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। अगर "Enter UPI PIN" लिखा आ रहा है, तो समझिए आप पैसे भेजने जा रहे हैं, लेने नहीं। आसान भाषा में कहें तो पेमेंट रिसीव करने के लिए आपको पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होती है।
4. कस्टमर केयर नंबर हमेशा ऐप से ही लें
अगर कभी कोई दिक्कत हो जाए तो गूगल या किसी वेबसाइट से कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें। बहुत सारे फेक नंबर सर्च रिजल्ट में आ जाते हैं जो ठगी के लिए होते हैं। हमेशा ऐप या आधिकारिक वेबसाइट के अंदर दिए गए आधिकारिक सपोर्ट या हेल्प सेक्शन से ही संपर्क करें।
5.स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक और ऐप लॉक जरूर लगाएं
अगर आपका फोन चोरी हो जाए या कहीं गिर जाए, तो स्क्रीन लॉक और ऐप लॉक आपके अकाउंट को सुरक्षित रखते हैं। बिना लॉक के कोई भी व्यक्ति आपके UPI ऐप्स खोल सकता है और पैसे निकाल सकता है। बायोमैट्रिक लॉक जैसे फिंगरप्रिंट या फेस आईडी सबसे बेहतर विकल्प होते हैं। साथ भी पेमेंट ऐप का पासवर्ड, फोन लॉक के पासवर्ड से अलग रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

EPFO के नए नियम: प्रोफाइल अपडेट से लेकर पेंशन ट्रांसफर तक, PF सदस्यों के लिए आसान हुई जिंदगी

E-Passport: मोबाइल से कैसे बनवाएं ई-पासपोर्ट, जानिए सबसे आसान तरीका

डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा

रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited