Credit Card: SBI से लेकर HSBC तक, किस क्रेडिट कार्ड पर कितनी देनी होती है लेट फीस, जान लीजिये
क्या आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं? समय से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न भरें तो आपको लेट फीस भी भरनी पड़ती है। क्या आप जानते हैं कि किस क्रेडिट कार्ड पर कितनी लेट फीस देनी होती है, आइये आपको बताते हैं।
SBI से लेकर HSBC तक, किस क्रेडिट कार्ड पर कितनी देनी होती है लेट फीस, जान लीजिये
Credit Card: क्या आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। कभी-कभी याद न रहने या फिर किसी अन्य कारण की वजह से आपको क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने में देरी हो सकती है। क्रेडिट कार्ड के बिल का सही समय पर भुगतान न करने की वजह से आपको लेट फीस भी भरनी पड़ती है। इसके साथ ही आपको फाइनेंस चार्ज का भुगतान भी करना पड़ता है। अलग-अलग बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न दरों से लेट फीस वसूलते हैं। जहां लेट फीस, आपकी बकाया रकम का निश्चित हिस्सा होती है। वहीं फाइनेंस चार्ज आपकी कुल बकाया रकम का कुछ परसेंटेज होता है। आज हम आपको भारत के कुछ टॉप क्रेडिट कार्ड्स पर लगने वाली लेट फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। SBI से लेकर HSBC तक यहां देश के कुछ सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड्स पर लगने वाली लेट फीस की जानकारी साझा की जा रही है।
ऐसे कैलकुलेट होता है फाइनेंस चार्ज
किसी भी क्रेडिट कार्ड की लेट फीस के साथ लगने वाले फाइनेंस चार्ज को कैलकुलेट करने के लिए रोजाना के औसत बैलेंस मैथड का इस्तेमाल किया जाता है। आसान भाषा में समझें तो ब्याज रोजाना जोड़ा जाता है। यहां इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि पेमेंट की डेडलाइन खत्म होने के बाद की गई पेमेंट ब्याज से मुक्त नहीं रह जाती हैं। इसीलिए डेडलाइन के बाद से की गई सभी पेमेंट्स को कुल बकाया रकम में जोड़ा जाता है और इस कुल रकम के अनुसार ब्याज की गणना की जाती है।
यह भी पढ़ें: SUVs से लेकर सेडान और इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक, इस साल आ रही हैं ये कारें
किस क्रेडिट कार्ड पर कितनी लेट फीस
आइये आपको बताते हैं कि SBI, HSBC और HDFC बैंक जैसे कुछ टॉप के क्रेडिट कार्ड्स पर कितनी लेट फीस देनी पड़ती है।
SBI: अगर बकाया रकम 0-500 रुपये के बीच है तो आपको किसी प्रकार की कोई लेट फीस नहीं देनी होती है। वहीं अगर बकाया रकम 500-1000 रुपये के बीच है तो आपको 400 रुपये की लेट फीस देनी होती है। अगर बकाया रकम 1000-10,000 रुपये के बीच है तो 750 रुपये लेट फीस का भुगतान करना पड़ता है। बकाया रकम 10,000 से 25,000 के बीच हो तो 950 रुपये की लेट फीस और 25,000 से 50,000 तक की बकाया रकम पर 1100 रुपये की लेट फीस देनी पड़ती है। अगर बकाया रकम 50,000 से ज्यादा है तो 1300 रुपये की लेट फीस का भुगतान करना पड़ता है। अगर लगातार दो बार बकाया पेमेंट की डेडलाइन पार की जाती है तो 100 रुपये की अतिरिक्त लेट फीस भी लगाई जाती है। ये सभी शुल्क SBI के इलीट, प्राइम और क्लब विस्तारा प्राइम कार्ड्स पर लगाये जाते हैं।
HDFC: अगर बकाया रकम 100 रुपये से कम है तो कोई लेट फीस नहीं लगती है। वहीं अगर बकाया रकम 100-500 रुपये के बीच है तो 100 रुपये, 500 से 5000 रुपये के बीच है तो 500 रुपये, 5000-10,000 के बीच है तो 600 रुपये, 10,000-25,000 के बीच है तो 800 रुपये, 25,000 से 50,000 के बीच है तो 1100 रुपये और 50,000 से ज्यादा की बकाया रकम पर 1300 रुपये की लेट फीस देनी पड़ती है। यह शुल्क HDFC इंडिगो, HDFC सिग्नेचर, HDFC बैंक ब्लैक, डाइनर्स क्लब ब्लैक, HDFC मिलेनियम और HDFC इंटरमाइल्स प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पर लगाए जाते हैं।
ICICI: अगर बकाया रकम 100 रुपये से कम हो तो कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है। अगर बकाया रकम 100 से 500 रुपये के बीच है तो 100 रुपये, 500-10,000 रुपये के बीच है तो 500 रुपये और अगर बकाया रकम 10,000 से ज्यादा है तो 750 रुपये की लेट फीस वसूली जाती है। यह शुल्क ICICI के सफायरो क्रेडिट कार्ड पर लगाए जाते हैं।
HSBC: HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम देय रकम के 100% की दर से लेट फीस वसूली जाती है। यहां न्यूनतम देय रकम 250 से ज्यादा और 1200 से कम होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited