होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिवाली-छठ पर जाना है घर, ट्रेन का टिकट न मिले तो ये है दूसरा ऑप्शन, जानिए कितना है किराया

Train Ticket For Diwali & Chhath 2023: त्योहारी सीजन से पहले ही लोग 2-3 महीना पहले ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं। अभी दिवाली में 2 महीने बाकी हैं। ऐसे में ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऐप डाउनलोड और उसमें लॉगिन करें।

Train Ticket For Diwali & Chhath 2023Train Ticket For Diwali & Chhath 2023Train Ticket For Diwali & Chhath 2023

दिवाली और छठ 2023 के लिए ट्रेन टिकट

मुख्य बातें
  • दिवाली के लिए अभी कर लें ट्रेन टिकट बुक
  • कंफर्म न मिलने पर तत्काल टिकट भी किया जा सकता है बुक
  • तीसरा ऑप्शन है फ्लाइट टिकट

Train Ticket For Diwali & Chhath 2023: दिवाली (Diwali 2023 Date) आने में 2 महीने बचे हैं। इस साल दिवाली 12 नवंबर को पड़ेगी, जबकि उसके बाद 17 नवंबर से छठ (Chhath 2023) का पर्व शुरू होगा। इन दोनों बड़े त्योहारों पर काफी संख्या में लोग घर यानी अपने गृह राज्य जाते हैं।

बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से घर जाते हैं, जिससे ट्रेन का टिकट (Train Ticket) मिलना मुश्किल हो जाता है। हम आपको 3 तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर जा सकते हैं। यदि आपको ट्रेन का टिकट न मिले तो भी एक तरीका है, जिससे आप उचित खर्च में घर पहुंच सकते हैं।

कैसे मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट

त्योहारी सीजन से पहले ही लोग 2-3 महीना पहले ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं। अभी दिवाली में 2 महीने बाकी हैं। ऐसे में ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऐप डाउनलोड और उसमें लॉगिन करें।

End Of Feed