अगर ऐसे किया है ट्रेन टिकट बुक, तो कैंसिल करने पर नहीं मिलेगा पैसा, रहें अलर्ट

Train Ticket Cancellation: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो के जरिए एक ट्रेन पायलट ने जरूरी जानकारी दी है। ट्रेन पायलट सुरेंद्र निषाद भारतीय रेलवे के सरकारी कर्मचारी हैं। वे इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते हैं।

train ticket cancel

ट्रेन टिकट कैंसल

मुख्य बातें
  • ट्रेन टिकट कैंसल कराना पड़ेगा भारी
  • नहीं मिलेगा कोई भी रिफंड
  • सोच-समझ कर करें कैंसल

Train Ticket Cancellation: अगर आप इंडियन रेलवे (Indian Railway) से सफर करते हैं तो आपको मालूम होगा कि कंफर्म टिकट मिलना कितना मुश्किल है। अकसर लोग कंफर्म टिकट के लिए हफ्तों-महीनों पहले से बुकिंग करते हैं। ऐसा लोग इसलिए करते हैं क्योंकि आखिरी मौकों पर कंफर्म टिकट मिलना और मुश्किल हो जाता है। ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलने के पीछे कई फैक्टर काम करते हैं। इनमें से एक वो रूट है, जिस पर आप सफर करना चाहते हैं। बिहार, मुंबई और दिल्ली से जो ट्रेन जाती हैं उनके लिए कंफर्म टिकट मुश्किल होता है।

कुछ लोगों को ट्रेन का टिकट कंफर्म मिल भी जाता है तो वे उसे किसी न किसी वजह से कैंसल करा देते हैं। पर ट्रेन का टिकट कैंसल करना अक्लमंदी नहीं है। कई ऐसी ट्रेन हैं, जिनका टिकट कैंसल कराने पर रिफंड नहीं मिल पाता।

कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, क्रेडिट कार्ड बैंकों पर पड़ रहा है भारी

डूब जाता है पैसा

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो के जरिए एक ट्रेन पायलट ने जरूरी जानकारी दी है। ट्रेन पायलट सुरेंद्र निषाद भारतीय रेलवे के सरकारी कर्मचारी हैं। वे इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते हैं। इस बार उन्होंने रेलवे ट्रेन टिकट को लेकर अहम जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ ट्रेन टिकट का कभी कैंसिल नहीं करना चाहिए, वरना सारा पैसा डूब जाएगा।

किन ट्रेनों का टिकट कैंसल करने पर नहीं मिलता पैसा

वीडियो में सुरेंद्र ने बताया है कि तीन तरह के टिकट कैंसल होने पर पैसे नहीं मिलते है।

पहला - कंफर्म तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कोई भी रिफंड नहीं दिया जाता

दूसरा - ट्रेन का चार्ट प्रिपेयर होने जाए और उसके यदि कोई कंफर्म टिकट कैंसिल करे तो उसे भी रिफंड नहीं मिलता

तीसरा - करेंट टिकट को भी कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता

सोच-समझ कर करें कैंसल

अगर टिकट कंफर्म हो जाए तो फिर उसे बहुत सोच-समझकर ही कैंसिल करना चाहिए। बल्कि यदि आप किसी वजह से सफर कर ही नहीं सकते तो ही उसे कैंसल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited