ट्रेन से सफर होगा महंगा, बढ़ गई कुलियों की मजदूरी, अब देने होंगे इतने पैसे

रेल यात्रा के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल 5 सालों के बाद कुलियों की मजदूरी बढ़ा दी गई है। जिसकी वजह से अब आपको अपना सामान ट्रेन तक पहुंचाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और इसकी वजह से आपकी रेल यात्रा का खर्च बढ़ेगा।

ट्रेन से यात्रा होगी महंगी

Coolie New Rate: भारतीय ट्रेनों में यात्रा करना अपने आप में एक बहुत सुखद अनुभव है। लेकिन जल्द ही यह सुखद अनुभव थोड़ा महंगा होने जा रहा है। रेल यात्रा करने के लिए अब आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हाल ही में कुलियों की मजदूरी दर बढ़ा दी गई है जिसकी वजह से अब आपको अपना सामान ट्रेन तक पहुंचाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। रेलवे बोर्ड ने लगभग 5 सालों के बाद कुलियों की मजदूरी बढ़ाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं कुलीयों की मजदूरी दर आखिर कितनी बढ़ाई गई है और अब आपको अपना सामान ट्रेन तक पहुंचाने के लिए कितने अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे।

क्या हैं नई दरें?रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 40 किलो से ज्यादा वजनी सामान होने पर अब रेल यात्री को 250 रुपये की बजाय 340 रुपए देने होंगे। वहीं अगर स्ट्रेचर पर एक बीमार व्यक्ति को लाना हो तो आपको 200 की जगह 270 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आप व्हीलचेयर पर बुजुर्ग या फिर किसी बीमार व्यक्ति को ला रहे हैं तो अब आपको 180 रूपये का भुगतान करना होगा, जबकि पहले आपको 130 रूपये का ही भुगतान करना होता था। कुली की ये नई दरें देशभर के बड़े रेलवे स्टेशनों पर लागू की जाएंगी।

कुलियों को मिलती हैं ये सुविधाएंआपको बता दें कि रेलवे, कुलियों को मुफ्त चिकित्सा, बच्चों की मुफ्त शिक्षा, ट्रेन में यात्रा करने के लिए फ्री पास जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही कुलियों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

End Of Feed