Truecaller Call Recording Feature: ट्रूकॉलर ने भारत में शुरू की AI बेस्ड कॉल रिकॉर्डिंग सर्विस, जानें कितना लगेगा चार्ज

Truecaller Call Recording Feature: कंपनी ने कहा कि एआई-आधारित कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा के लिए शुल्क लगेगा और यह प्रीमियम सदस्यता के साथ उपलब्ध होगी। इस सुविधा के तहत उपयोगकर्ताओं को सीधे ट्रूकॉलर ऐप के भीतर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करने की क्षमता होगी।

Truecalle Call Recording Feature
Truecaller Call Recording Feature: कॉल करने वाले की पहचान से संबंधित ऐप ‘ट्रूकॉलर’ ने सोमवार को भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ऑपरेटेड कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा शुरू करने की घोषणा की। इस सुविधा में कॉल की समरी एवं डिटेल्स भी मिलेगी। कंपनी ने कहा कि एआई-आधारित कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा के लिए शुल्क लगेगा और यह प्रीमियम सदस्यता के साथ उपलब्ध होगी। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग प्रणालियों वाले मोबाइल फोन पर काम करेगी।

इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की रिकॉर्डिंग

इस सुविधा के तहत उपयोगकर्ताओं को सीधे ट्रूकॉलर ऐप के भीतर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करने की क्षमता होगी। यह महत्वपूर्ण बातचीत को दर्ज करने और उनके प्रबंधन का एक सुविधाजनक एवं कुशल तरीका मुहैया कराता है। ट्रूकॉलर ने इस सुविधा की शुरुआत की घोषणा करते हुए बयान में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के आने से यूजर्स को जरूरी ब्योरा दर्ज करने की चिंता नहीं रह जाएगी और इससे कॉल के दौरान प्रोडक्शन सुधरेगा।

लगेगा इतना चार्ज

कंपनी ने कहा कि इस सुविधा के इस्तेमाल से समूची बातचीत का विस्तृत ब्योरा और उसका समरी भी उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा किसी भी कॉलर की बातचीत को अंग्रेजी और हिंदी में लिखित रूप में बदला जा सकेगा। यह खास सुविधा प्रीमियम प्लान के तहत ही उपलब्ध कराई जा रही है जो 75 रुपये मासिक या 529 रुपये सालाना की दर से शुरू होता है।
End Of Feed