EPF खाते में UAN नंबर का यूज तो बार-बार करते हैं लेकिन ये है क्या और इसकी फुल फॉर्म क्या है?

EPFO UAN Number: हर देश की सरकारें अपने नागरिकों को कई तरह की योजनाएं चलाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। बाकी देशों की तरह भारत सरकार भी अपने नागरिकों को कई तरह की योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। देश में नौकरी करने वाले लोगों को EPFO के जरिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है।

epfo, uan, uan number, epf account, pf account

12 अंकों का होता है UAN नंबर

EPFO UAN Number: हर देश की सरकारें अपने नागरिकों को कई तरह की योजनाएं चलाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। बाकी देशों की तरह भारत सरकार भी अपने नागरिकों को कई तरह की योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। देश में नौकरी करने वाले लोगों को EPFO के जरिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। ईपीएफओ के तहत नौकरीपेशा लोगों को कई तरह की वित्तीय मदद मिलती है। अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपका भी ईपीएफओ खाता जरूर होगा। इस खाते को एक्सेस करने के लिए आपको UAN नंबर की जरूरत पड़ती है।

EPFO सदस्यों को मिलती हैं ये बड़ी सुविधाएं

ईपीएफ खाते के तहत सदस्यों को प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम और इंश्योरेंस स्कीम का फायदा मिलता है। ईपीएफ से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए आपको यूएएन नंबर देना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये यूएएन नंबर आखिर है क्या और इसकी फुल फॉर्म क्या है?

क्या है UAN का फुल फॉर्म

अगर आप ईपीएफओ के दायरे में आते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर ये यूएएन नंबर होता क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है? दरअसल, 12 अंकों का UAN नंबर किसी नौकरीपेशा व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) होता है। ये उस व्यक्ति की ईपीएफओ सदस्या के लिए पूरी जिंदगी भर पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पड़ती है UAN नंबर की जरूरत

अगर आपको अपने ईपीएफओ खाते से जुड़ा किसी भी तरह का काम है तो आपको हर बार UAN नंबर की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें कि ईपीएफओ से जुड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन, UAN नंबर सभी प्लेटफॉर्म के लिए जरूरी होता है। अगर आपको अपना यूएएन नंबर नहीं मालूम है तो आप अपने ईपीएफ खाते से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited