1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है UPS, जानें इसके फायदे और किसे मिलेगा लाभ

सरकार की तरफ से UPS को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। 1 अप्रैल 2024 से UPS को लागू किया जाएगा। जारी की गई सूचना के अनुसार कर्मचारी NPS के तहत UPS के विकल्प को चुन सकते हैं या फिर बिना UPS के NPS का विकल्प चुन सकते हैं। UPS के तहत सरकार द्वारा पेंशन खाते में जमा किया जाने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़कर कर्मचारी की बेसिक कमाई का 18.5% हो जाएगा।

1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है UPS

Unified Pension Scheme: 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने से पहले ही सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को लागू करने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से UPS को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। अगस्त 2024 में UPS को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के बीच संतुलन बनाने के मकसद से पेश किया गया था और यह रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन प्रदान करेगा। 1 अप्रैल 2024 से UPS को लागू किया जाएगा। आइये जानते हैं UPS के फायदे और साथ ही इस योजना का आप पर पड़ने वाला प्रभाव भी समझते हैं।

किन कर्मचारियों पर लागू होगा UPS

सरकार द्वारा 25 जनवरी 2025 को UPS से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकार द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक UPS ऐसे कर्मचारियों पर लागू होगा जो राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत आते हैं लेकिन उन्होंने UPS का ऑप्शन चुना है। जारी की गई सूचना के अनुसार कर्मचारी NPS के तहत UPS के विकल्प को चुन सकते हैं या फिर बिना UPS के NPS का विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई सूचना में यह भी बताया गया है कि UPS चुनने वाले लोग पॉलिसी में रियायत, पॉलिसी में बदलाव और वित्तीय बेनिफिट के हकदार नहीं होंगे।

End Of Feed