Pensioners के लिए सरकार ने किया यह बंदोबस्त, जानें- क्या होगा लाभ?

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि विभाग ने पेंशनभोगियों की शिकायतों की मूल वजह का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि इनमें से ज्यादातर समस्याएं बैंक से जुड़ी शिकायतें हैं।

pension

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

पेंशनभोगियों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लिए सरकार ने खास बंदोबस्त किया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पेंशनभोगियों की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत करने जा रहे हैं।

सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को जारी किए एक आधिकारिक बयान के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पहला पेंशन वितरण बैंक बन गया है, जिसने अपने पोर्टल को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के पोर्टल से जोड़ा है। यह मंगलवार को इस पोर्टल की शुरुआत का हिस्सा होगा।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि विभाग ने पेंशनभोगियों की शिकायतों की मूल वजह का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि इनमें से ज्यादातर समस्याएं बैंक से जुड़ी शिकायतें हैं।

विभाग साल 2020, साल 2021 और साल 2022 के लिए लिखे लेखों के वास्ते पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मंगलवार (18 अक्टूबर, 2022) को दिल्ली में ‘अनुभव पुरस्कार’ समारोह का आयोजन करेगा।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह इस पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करेंगे और पेंशनभोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एकल खिड़की वाले एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत करेंगे।

आपको बता दें कि ‘अनुभव’ पोर्टल पर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करते हुए अपने अनुभव साझा करने का एक मंच मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited