Unity SFB FD Rates: 1001 दिनों की FD पर 9 फीसदी से अधिक ब्याज दे रहा यह बैंक, 18 महीने के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
Unity SFB FD Rates: बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 4.50 फीसदी से 7.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक अगले 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
Unity SFB Hike FD Rates
Unity SFB FD Rates: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 4.50 फीसदी से 7.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। आम नागरिक 1001 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर मैक्सिमम 9 फीसदी का सालाना रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जबकि वरिष्ठ नागरिक 9.50 फीसदी तक ब्याज हासिल कर सकते हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें 2 मई, 2023 से प्रभावी होंगी।
90 दिनों की एफडी पर ब्याज
बैंक अगले 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। अगले 15 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 46 से 60 दिनों की अवधि वाली डिपॉजिट राशि पर यूनिटी एसएफबी 5.25 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है और 61 से 90 दिनों की अवधि वाली जमा राशि पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
501 दिनों की एफडी स्कीम
91 से 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 6 महीने से 201 दिन के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 8.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार, बैंक 202-364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दर दे रहा है और 1 वर्ष से 500 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.35 फीसदी की दर ब्याज दर दे रहा है। 501 दिनों की जमा अवधि पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि 502 दिनों से 18 महीने की जमा अवधि पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज अर्जित करेगा।
10 साल की एफडी पर निवेश
18 महीने और 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.40 फीसदी है, जबकि 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 9 फीसदी है। 1002 दिनों से 5 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 7.65 फीसदी की दर ब्याज की पेशकश कर रहा है और 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर यूनिटी एसएफबी 7.00 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
EPFO: ईपीएफओ ने शुरू किया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम, 68 लाख सदस्यों को मिलेगा फायदा
Indian Railways: अब हर 15 दिनों में धुलेगा ट्रेन का कंबल, यात्रियों को मिलेगा साफ-सुथरा बेडरोल
Pension: पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन, सेंटरलाइज्ड पेंशन सिस्टम शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited