प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हुआ रिकॉर्ड 21 लाख इंश्योरेंस, जानें क्या है स्कीम

यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट्स और सोम्पो जापान इंश्योरेंस का एक संयुक्त उद्यम है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। PMSBY के तहत 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर इंश्योरेंस का लभ उठाया जा सकता है। केंद्र सरकार यह स्कीम चलाती है।

insurance,

केंद्र की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की भागीदार यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस ने इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में तमिलनाडु में 21 लाख लोगों का बीमा किया। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2023) में पिछले वर्ष की तुलना में 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तमिलनाडु में 21 लाख लोगों का बीमा किया है।

ज्वाइंट वेंचर

यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट्स और सोम्पो जापान इंश्योरेंस का एक संयुक्त उद्यम है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी ने 2015 में योजना शुरू होने के बाद से तमिलनाडु में 45 करोड़ रुपये से अधिक के दावों का भुगतान किया है। PMSBY योजना का मकसद 20 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर एक वर्ष का आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता बीमा करना है।

20 रुपये है सालाना प्रीमियम

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इसका आरम्भ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मई 2014 को कोलकाता में किया था। इसके तहत 20 रुपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम दर के साथ आकस्मिक निधन और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख और स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 1 लाख रुपये का जीवन कवरेज मिलता है। अगर आवेदनकर्ता अपना एक्सिडेंटल कवरेज बढ़ाना चाहते हैं तो हर साल 20 रुपए के प्रीमियम को भरकर कवरेज बढ़ा सकते हैं। इस योजना के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

End Of Feed