UP: मात्र 200 रुपये के भुगतान में पूरा बिजली का बिल माफ, जानें क्या है योजना, कैसे उठाएं लाभ
UP Bijli Bill Maafi Yojana: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अपने उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल माफी योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक निश्चित राशि जमा करना पड़ेगा, बकाया राशि माफ कर दी जाएगी। यहां देखें कौन इस योजना के लिए पात्र होगा।
यूपी बिजल माफी योजना
UP Bijli Bill Maafi Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए योजनाएं चला रही है। वहीं प्रदेश के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब किसानों और श्रमिकों के लिए बिजली बिल माफी योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक निश्चित राशि जमा करना पड़ेगा, बकाया राशि माफ कर दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को मात्र 200 रुपये बिल का भुगतान करना होगा।
ध्यान रहे इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब, वंचित श्रमिकों को प्रदान की जाएगी। शहरी क्षेत्र में रहने वाले व 1000 वाट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। बता दें इस योजना के जरिए करीब 1.70 गरीब परिवारों के बिजली का बिल माफ किया जाएगा। राज्य सरकार की यह योजना प्रदेश में हर घर बिजली के सपने को साकार करेगी। यहां देखें इस योजना के लिए नियम शर्तें और कैसे उठाएं इसका लाभ।
क्या है बिजली बिल माफी योजनाइस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता जो बिल जमा करने में सक्षम नहीं हैं, उनका बिल माफ किया जाएगा। हालांकि इसके लिए उपभोक्ताओं को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं, जो केवल 2 किलोवाट या इससे कम बिजली के मीटर का प्रयोग करते हैं। बिजली बिल माफी योजना के तहत करीब 2 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलने वाला है। एक हजार वाट से ज्यादा बिजली का उपभोक करने वालों को इसके लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
क्या है नियम व शर्तें- लाभार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- 2 किलोवाट और इससे कम मीटर का प्रयोग करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को प्रदान किया जाएगा।
- उपभोक्ताओं को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
- 1000 किलोवाट से अधिक बिजली का उपभोग करने वाले यहां आवेदन नहीं कर सकते।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पास बुक
- पुराने बिदली बिल की छायाप्रति
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
UP Bijli Bill Maafi Yojana Online Registration, कैसे करें आवेदन- सबसे पहले
UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in पर जाएं। - होमपेज पर जाकर CSC Login पर क्लिक करें।
- पोर्टल बिजली बिल सेवा पर सर्च करें।
- यहां Special Feel Service पर क्लिक करें।
- बिजली बिल के कंपनी का चयन करें।
- यहां अपना अकाउंट संख्या व मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद बिजली के बिल भुगतान पर क्लिक करें।
इसके अलावा आप UPPCL के कार्यालय में जाकर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे इस योजना के बिजली माफी के लिए उपभोक्ताओं को मात्र 200 रुपये का भुगतान करना होता है। इसके अलावा आपको कोई भी चार्ज नहीं देने होता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited