UP: मात्र 200 रुपये के भुगतान में पूरा बिजली का बिल माफ, जानें क्या है योजना, कैसे उठाएं लाभ

UP Bijli Bill Maafi Yojana: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) अपने उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल माफी योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक निश्चित राशि जमा करना पड़ेगा, बकाया राशि माफ कर दी जाएगी। यहां देखें कौन इस योजना के लिए पात्र होगा।

यूपी बिजल माफी योजना

UP Bijli Bill Maafi Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए योजनाएं चला रही है। वहीं प्रदेश के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब किसानों और श्रमिकों के लिए बिजली बिल माफी योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक निश्चित राशि जमा करना पड़ेगा, बकाया राशि माफ कर दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को मात्र 200 रुपये बिल का भुगतान करना होगा।

ध्यान रहे इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब, वंचित श्रमिकों को प्रदान की जाएगी। शहरी क्षेत्र में रहने वाले व 1000 वाट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। बता दें इस योजना के जरिए करीब 1.70 गरीब परिवारों के बिजली का बिल माफ किया जाएगा। राज्य सरकार की यह योजना प्रदेश में हर घर बिजली के सपने को साकार करेगी। यहां देखें इस योजना के लिए नियम शर्तें और कैसे उठाएं इसका लाभ।

End Of Feed