UP Electricity Bill Payment Online: उत्तर प्रदेश बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन कैसे जमा करें, जानें यहां
UP Electricity Bill Payment Online: डिजिटल हो रहे भारत में अब बिजली का बिल जमा करना काफी आसान हो चुका है। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए सबसे पहले UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर जाना होगा।
अगर आप UPPCL पर रजिस्टर नहीं हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
UP Electricity Bill Payment Online: एरिया के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है तो वहीं दूसरी ओर जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है। साल 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या करीब 20 करोड़ है। हालांकि, यूपी की मौजूदा जनसंख्या काफी ज्यादा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में कुल घरेलू बिजली के कनेक्शन की संख्या 2.88 करोड़ से भी ज्यादा है। जबकि बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 3.27 करोड़ से भी ज्यादा है। डिजिटल हो रहे भारत में अब बिजली का बिल जमा करना काफी आसान हो चुका है। अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं तो बहुत आसानी से ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
सबसे पहले UPPCL की वेबसाइट पर जाना होगा
उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए सबसे पहले UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com/ पर जाना होगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं
अगर आप UPPCL पर रजिस्टर नहीं हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए आपको Register Button पर क्लिक करना है।
Register Button पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बिजली वितरक का नाम (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में से कोई एक) को चुनना होगा।
अब आपको अपना अकाउंट नंबर और बिल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना होगा।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके बिजली के कनेक्शन की सारी डिटेल्स आ जाएंगी।
इसके ठीक नीचे आपको अपनाई मेल एड्रेस डालकर पासवर्ड बनाना होगा और फिर उसे कन्फर्म भी करना होगा।
इसके बाद आपको सिक्यॉरिटी क्वेश्चन चुनना होगा होगा और Security Q Answer में उसका उत्तर देना होगा।
इसके बाद आपको नीचे Agree for Register पर क्लिक कर करके नीचे Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit पर क्लिक करते ही आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
बिजली का बिल कैसे जमा कराएं
अब आपको अपना बिजली का बिल भरने के लिए दोबारा होम पेज पर आना होगा और लॉन-इन करना होगा।
लॉग-इन करने के लिए आपको अपने डिस्कॉम का नाम चुनना होगा और फिर अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से कोई एक डालना होगा।
अब आपको नीचे आकर अपना पासवर्ड डालना है और जोड़-घटा का जवाब देकर LOGIN पर क्लिक करना है।
लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
यहां आपको नीले रंग की पट्टी में दिख रहे Bill Information में जाकर Pay Bill पर क्लिक करना है।
Pay Bill पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपके बिजली के बिल का अमाउंट दिख जाएगा।
अब आपको Pay Now पर क्लिक करना है।
Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपके पेमेंट के कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें से आपको कोई एक ऑप्शन चुनना है और पेमेंट करनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited