UP: यूपी में बिजली हड़ताल से हाहाकार, आपके घर नहीं आ रही लाइट तो इस हेल्पलाइन पर करें फोन

UP Electricity Worker Strike: अगर आपके इलाके में भी बिजली आपूर्ति बाधित है तो आप UPPCL यानी Uttar Pradesh Power Corporation Limited के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

UP: यूपी में बिजली हड़ताल से हाहाकार, आपके घर नहीं आ रही लाइट तो इस हेल्पलाइन पर करें फोन

UP Electricity Worker Strike: उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेशभर में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बुलंदशहर व मेरठ समेत प्रदेश के कई शहरों में 12 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। गोरखपुर और कानपुर में फैक्टरियों में औद्योगिक उत्पादन ठप हो गया। लोग बिजली के साथ साथ पानी के लिए तरस रहे हैं और घरों के आसपास सरकारी हैंडपंप पर लाइन लगा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बिजली बाधित है तो कहां उसकी शिकायत करें।

अगर आपके इलाके में भी बिजली आपूर्ति बाधित है तो आप UPPCL यानी Uttar Pradesh Power Corporation Limited के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बिजली विभाग ने अपने सभी ग्राहकों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शिकायत के लिए कई प्लेटफार्म तैयार किए है जहां शिकायत दर्ज करा कर ग्राहक अपनी समस्या का जल्द समाधान करा सकते हैं।

अगर आप उ0प्र0 के किसी गांव, कस्बे या शहर के निवासी हैं और आपको बिजली से संबंधी किसी तरह की कोई समस्या है (जैसे तार टूटना, खम्बा टूटना, या ट्रांसफार्मर फुकना) तो आप दिन के किसी भी समय सप्ताह के सातों दिन उ0प्र0 विद्युत विभाग के टोल-फ्री नं0 अथवा हैल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं ये सेवा 24/7 उपलब्ध है। इसके अलावा आप ट्विटर (@1912PVVNL) के माध्यम से अपने क्षेत्र में हो रही कटौती की सूचना दे सकते है।

यूपी बिजली हेल्पलाइन

बिजली संबंधी समस्याओं के निदान के लिए 24 घंटे चलने वाले दो टोल फ्री नंबर उपलब्ध। कॉल करें 1912 पर या 1800 सीरीज के नंबर पर’। उ0प्र0 विद्युत विभाग की ओर से पूरे उ0प्र0 को 4 जोन में बांटा गया है, जिन्हें पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल और दक्षिणांचल जोन कहा जाता है विभाग ने प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग टोल-फ्री नं0 जारी किए हैं जबकि हेल्पलाइन नं0 पूरे प्रदेश के लिए एक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited