UPAVP: यूपी में चाहिए सस्ता घर तो करें एप्लाई, जानें दुकान से लेकर मकान तक के लिए आवेदन का तरीका

UPAVP Plots and Shops online: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UP housing and development board) द्वारा हर महीने अलग अलग शहरों में खाली संपत्तियों की उपलब्धता की सूची जारी की जाती हैं।

How to get home Plot online in UP: एक प्यार सा घर पाने या बनाने का सपना किसका नहीं होता है। हर इंसान चाहता है कि वह अपनी कमाई से एक घर बनाए और उसमें अपने परिवार के साथ आराम से रहे। जरूरतमंदों को अपनी छत उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रयासरत हैं। गरीब लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) के तहत घर उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं अगर आप खुद का प्लॉट, घर या दुकान चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के माध्यम से भी ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

Buy Plot and Flat on low cost in Uttar Pradesh

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UP housing and development board) द्वारा हर महीने अलग अलग शहरों में खाली संपत्तियों की उपलब्धता की सूची जारी की जाती हैं। इस सूची में आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉपर्टी का चयन कर सकते हैं। यहां आपको मकान, दुकान, प्लॉट आदि की जानकारी मिलती है। आपको घर बैठे प्रॉपटी फाइनल करनी है और ऑक्शन में शामिल होना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed