FD Interest Rate: इन बैंकों ने बढ़ाया रेट, अब मिलेगा 8% जितना इंटरेस्ट रेट!
कुछ बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया है और अब आपको इन बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में 8% जितना ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है। नई ब्याज दरों को 1 फरवरी 2024 से लागू कर दिया गया है और यह नई ब्याज दरें केवल उन फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर लागू होंगी जिनकी वैल्यू 2 करोड़ से कम होगी।

कुछ बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया है
Latest FD Rates: आपने अक्सर सुना होगा कि पैसे बचाना एक कला होती है और यह कला हर किसी को नहीं आती। आज के समय में पैसों को सिर्फ बचाना ही जरूरी नहीं है बल्कि उन्हें सही जगह इन्वेस्ट करना भी बेहद जरूरी है। पैसे इन्वेस्ट करने के लिए हम हमेशा सबसे सुरक्षित माध्यम की ही खोज करते हैं और FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना ऐसा ही एक माध्यम है। हाल ही में दो बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं के रेट में बदलाव किये हैं और अब आप इन बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में इन्वेस्ट करके 8% जितना इंटरेस्ट रेट प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं किन बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया है और आप किस तरह इनका फायदा उठा सकते हैं।
इन बैंकों ने किया बदलाव?प्राइवेट सेक्टर के जाने-माने बैंकों करुर वैश्य बैंक और कर्नाटक बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की ब्याज दरों में महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है। दोनों ही बैंकों द्वारा 2 करोड़ से कम कीमत वाली अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंकों द्वारा यह बदलाव तय अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में किया गया है।
यह भी पढ़ें:
करुर वैश्य बैंक की FD योजनाबैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी की मानें तो 7 से 30 दिनों की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर बैंक द्वारा 4% का इंटरेस्ट रेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही 31 दिनों से 90 दिनों की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 5.25% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। अगर आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना की अवधी 91 से 180 दिनों के बीच है तो आपको 6% और 181 से 270 दिनों की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 6.25% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। 271 दिनों से 332 दिनों की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में आपको 6.5% और 333 दिनों के भीतर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में आपको 7.4% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा।
कर्नाटक बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाकर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 7 से 45 दिनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 3.5% का इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं 45 से 90 दिनों के भीतर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 4% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा और 91 से 179 दिनों की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 5.25% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। 180 से 269 दिनों के भीतर पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 6% जितना और 270 दिनों से एक साल के भीतर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर आपको 6.5% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। जबकि 1 से 2 साल की अवधी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के पर आपको 7.1% का इंटरेस्ट रेट और 444 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं के लिए आपको 7.25% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा

रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक

'PM सूर्य घर' इंस्टॉलेशन में टॉप पर है ये राज्य, इतने % दे रहा योगदान; उत्पाद कर रहा इतने मेगावाट बिजली

Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited