Aadhaar Details Update: मुफ्त में आधार अपडेट करने का मौका, इस दिन से फिर नहीं मिलेगा मौका

Aadhaar Details Update: 12 अंकों वाले आधार नंबर में एक व्यक्ति की पर्सनल जानकारियां दर्ज होती हैं। किसी भी व्यक्ति को उसके जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही आधार जारी किया जाता है। देश में आधार जारी करने की जिम्मेदारी UIDAI के पास है। कई बार आधार में लोगों की डिटेल्स गलत दर्ज हो जाते हैं।

Aadhaar Update, Aadhaar Update fees
Aadhaar Details Update: आधार आज के समय सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसके बिना आप कोई भी सरकारी काम नहीं कर पाएंगे। 12 अंकों वाले आधार नंबर में एक व्यक्ति की पर्सनल जानकारियां दर्ज होती हैं। किसी भी व्यक्ति को उसके जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही आधार जारी किया जाता है। देश में आधार जारी करने की जिम्मेदारी UIDAI के पास है। कई बार आधार में लोगों की डिटेल्स गलत दर्ज हो जाते हैं। ऐसे में इसे सुधार करने और नए डिटेल्स अपडेट का ऑप्शन UIDAI देता है। अगर आधार में आपकी भी कोई डिटेल्स गलत दर्ज हो गई है, तो आप 14 दिसंबर तक फ्री में इसे अपडेट करा सकते हैं।

50 रुपये की फीस माफ

UIDAI ने 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट के लिए तय 50 रुपये के शुल्क माफ कर दिया है। कोई भी अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करवा सकता है। लेकिन जो लोग अपनी फोटो, आईरिस या अन्य बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं, उन्हें आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और लागू शुल्क का भुगतान करना होगा।

10 साल पर अपडेट करना जरूरी

UIDAI के मुताबिक, हर 10 साल में आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है। आधार की नियामक संस्था ने मुफ्त आधार अपडेट के लिए 14 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है। आप आसानी से अपने आधार की डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
End Of Feed