My Aadhaar: फौरन घर बैठे फ्री में अपडेट करें आधार, 14 सितंबर के बाद लगेंगे पैसे

आधार कार्ड, भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में शामिल है। बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर देश के नागरिक के रूप में पहचान बताने तक के लिए यह काम आता है। अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं तो फिलहाल आप यह काम फ्री में करवा सकते हैं। 14 सितंबर फ्री में आधार अपडेट करवाने की आखिरी तारीख है और इसके बाद आपको बदलाव के लिए पैसे देने होंगे।

घर बैठे फ्री में अपडेट कर लें आधार, 14 सितंबर के बाद लगेंगे पैसे

My Aadhaar: आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत है या फिर आप अपना फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बिलकुल सही है। फिलहाल आप मुफ्त में घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं। लेकिन जल्द ही यह सुविधा खत्म होने जा रही है और 14 सितंबर के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको फीस देनी पड़ेगी। ऐसे में अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको फौरन यह करवा लेना चाहिए।

आधार कार्ड अपडेट करना है जरूरी

आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है। बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर देश के नागरिक के रूप में अपनी पहचान सुनिश्चित करनी हो, आधार कार्ड हर जगह काम आता है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में गलत जानकारी हो या फिर फोटो इतनी पुरानी हो कि अब आपके चहरे से मेल न खाती हो तो आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए जरूरी है कि समय-समय पर आधार कार्ड को अपडेट करवा लिया जाए। साथ ही आधार कार्ड अपडेटेड रहने से फ्रॉड होने का ख़तरा भी कम हो जाता है।
End Of Feed