EPFO KYC: PF के पैसे पर नहीं कर पाएंगे दावा अगर नहीं करवाई KYC, ऐसे करें अपडेट

लोगों को एक बेहतर रिटायरमेंट प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (PF) की शुरुआत की थी। हर महीने आपकी कमाई में से पैसे कट जाते हैं और रिटायरमेंट के बाद आप इकट्ठा हुए पैसों से अपनी आगे की जिंदगी को सुखद बना सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने PF अकाउंट का KYC अपडेट नहीं करते तो आप अपने ही पैसों पर दावा नहीं कर पाएंगे।

अपने ही मेहनत के पैसे पर नहीं कर पाएंगे दावा अगर नहीं करवाया KYC

EPFO KYC: रिटायरमेंट के बाद वित्तीय चुनौतियां काफी बड़ी हो जाती हैं। सरकार भी इस बात को समझती है और देश के नागरिकों को सुखद रिटायरमेंट प्रदान करने के लिए ही कर्मचारी भविष्य निधि (PF) की शुरुआत की गई थी। हर महीने आपकी कमाई में से एक तय अमाउंट कट जाता है और आपके PF अकाउंट में जमा हो जाता है। कई सालों तक काम करने के बाद जब आप रिटायरमेंट लेते हैं तो आप इस पैसे को निकाल सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप PF अकाउंट का KYC अपडेट नहीं करवाते हैं तो आप अपने ही मेहनत के पैसों पर दावा कर इन्हें निकाल नहीं सकते हैं? आइये आपको बताते हैं कि आप किस तरह अपने PF अकाउंट का KYC अपडेट कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है KYC?

KYC की फुल फॉर्म ‘अपने ग्राहक को जानें’ होती है। यह एक तरह की प्रक्रिया होती है जिसमें बैंक या वित्तीय संस्था आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके आपकी पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया की बदौलत बैंक या संस्था सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके पैसों तक न पहुंच पाए। पिछले कुछ समय के दौरान भारत में फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं जिसकी वजह से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने KYC को कंपल्सरी कर दिया है। अगर आप अपने PF अकाउंट का KYC नहीं करवाते हैं तो आप पैसे क्लेम नहीं कर पाएंगे।

End Of Feed