आधार कार्ड में फोटो बदलना है जरुरी? जानिए आधार में कैसे अपडेट होगी आपकी फोटो

समय के साथ-साथ आधार में लगी आपकी फोटो इस कदर पुरानी हो जाती है कि आप पहचान में नहीं आते हैं और यह जरूरी है कि आप समय-समय पर आधार में अपनी फोटो को अपडेट करते रहें।

जानिये आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का तरीका

आधार कार्ड में लगी फोटो अक्सर इतनी पुरानी होती है कि वो आपको या तो अपने बचपने कि याद दिलाती है या फिर दोस्तों के बीच में दिख जाने पर कभी-कभी आपसे मजे लिए जाने का कारण भी बन जाती है। आधार कार्ड आपकी पहचान के काम भी आता है और इसीलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी फोटो अपडेट करते रहें ताकि ऐसा न हो कि आपके आधार कार्ड से आपकी पहचान ही न की जा सके।

कितनी बार अपडेट होती है फोटो?

वैसे तो आप जितनी चाहे उतनी बार आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट करवा सकते हैं, लेकिन फिर भी बेवजह बार-बार फोटो अपडेट करना ठीक नहीं रहता और न ही आपको बेवजह फोटो अपडेट करके अपने पैसे बेवजह खर्च करने चाहिए। जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि केवल फोटो बहुत ज्यादा पुरानी हो जाने पर ही आपको फोटो अपडेट करवानी चाहिए ताकि आपकी पहचान बनी रहे और आपके आधार से आपको पहचाना जा सके।

End Of Feed