Income Taxation: क्या होता है अपडेटेड ITR, इन बातों का रखें खास ध्यान
एक करदाता के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर समय से ITR ना भरा हो तो पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ सकता है। लेकिन क्या आपने कभी अपडेटेड ITR के बारे में सुना है? आइये आपको बताते हैं कि अपडेटेड ITR क्या होता है और आप कितनी बाद इसे फाइल कर सकते हैं।
क्या होता है अपडेटेड ITR, इन बातों का रखें खास ध्यान
Income Taxation: एक जिम्मेदार करदाता के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना बहुत ही जरूरी होता है। ITR फाइल करते हुए अगर गलत जानकारी दर्ज कर दी जाए या फिर कुछ छूट गया हो तो ऐसे में अपडेटेड ITR (ITR-U) काम आता है। ITR भरते हुए कोई गलती हो गई हो या फिर कोई जानकारी दर्ज करना भूल गए हों, ऐसे में अपडेटेड ITR फाइल करके इसे सुधारा जा सकता है। लेकिन अब ऐसे में सवाल उठता है कि आप अपडेटेड ITR कितनी बार भर सकते हैं। आइये जानते हैं।
कौन फाइल कर सकता है ITR-U?
अपडेटेड ITR फाइल करने का विकल्प सभी करदाताओं के पास होता है। करदाता, जो डेडलाइन पर ITR फाइल नहीं कर पाए थे वह भी अपडेटेड इसे फाइल कर सकते हैं। निर्धारण वर्ष (Assessment Year) से के 24 महीनों के भीतर अपडेटेड ITR भरा जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपको वर्ष 2023 के लिए ITR फाइल करना है तो आप 2025 तक अपडेटेड ITR भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Neeraj: नीरज चोपड़ा का पावरफुल गैराज, गोल्डन बॉय के पास हैं ये गोल्डन कारें
इन बातों का रखें खास ध्यान
अपडेटेड ITR भरने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आपने ITR भरने के दौरान अपनी इनकम को रिपोर्ट नहीं किया है, तो आपको जुर्माना भरना होगा। अपडेटेड ITR के दौरान इनकम रिपोर्ट करने पर आपको अघोषित इनकम पर टैक्स और ब्याज का 25% जितना जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। निर्धारण वर्ष के 24 महीनों के भीतर कितनी भी बार के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स भरा जा सकता है। साथ ही आपको अपडेटेड ITR भरने के लिए कारण भी बताना होगा। ITR फाइल न किया हो, कमाई की सही जानकारी नहीं दी गई हो, कमाई का ऑप्शन गलत चुन लिया हो या फिर टैक्स की दर गलत हो, तो आप अपडेटेड ITR फाइल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited