झटपट होगा पेमेंट, नहीं पड़ेगी पासवर्ड की जरूरत; बचेगा समय

What is UPI lite and how to use: यूपीआई लाइट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का एक सरलीकृत वर्जन है जिसे छोटे-मूल्य के लेनदेन के लिए डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को बिना किसी पिन की आवश्यकता के प्रति लेनदेन 1000 रुपये तक (पहले यह लिमिट 500 रुपये थी) का इंस्टेंट पेमेंट करने की अनुमति देता है।

UPI Lite

UPI Lite

New UPI rules 2024: यदि आप बिना पासवर्ड के यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले 500 रुपये तक की लीमिट थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट के माध्यम से किए जाने वाले ऑफलाइन डिजिटल भुगतानों के लिए लेन-देन सीमा बढ़ा दी है। चलिए जानते हैं यूपीआई लाइट के बारे में और नए नियम के बारे में भी जानेंगे।

ये भी पढ़ें: स्मॉल फाइनेंस बैंक भी दे सकेंगे UPI पर लोन, Fx Retail प्लेटफॉर्म होगा NPCI से लिंक, जानिए RBI के बड़े ऐलान

क्या है UPI लाइट

यूपीआई लाइट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का एक सरलीकृत वर्जन है जिसे छोटे-मूल्य के लेनदेन के लिए डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को बिना किसी पिन की आवश्यकता के प्रति लेनदेन 1000 रुपये तक (पहले यह लिमिट 500 रुपये थी) का इंस्टेंट पेमेंट करने की अनुमति देता है। यह पेमेंट करने, फास्ट पेमेंट और सुविधा बढ़ाने के लिए ऑफलाइन मोड में भी काम करता है।

बिना पिन के ही कर सकते हैं पेमेंट

यूपीआई लाइट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन बिना पासवर्ड के ही कर सकते हैं। साथ ही आप सीधे UPI Wallet से भी पेमेंट कर सकते हैं, जिससे बैंक में अनावश्यक छोटे ट्रांजेक्शन से बचा जा सकता है। यूपीआई लाइट पेट्रोल भराने, किराने का सामान खरीदने, रोज मर्रा के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को काफी आसान बना देता है।

कैसे इस्तेमाल करें UPI Lite

  • आप पेटीएम, फोनपे, Gpay आदि पर UPI लाइट को एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप जिस भी ऐप से UPI पेमेंट करते हैं उसे ओपन करें।
  • UPI लाइट ऑप्शन पर जाएं और मांगी गई जानकारी और वेरिफिकेशन को पूरा करें।
  • अपने UPI लाइट वॉलेट में पैसे जोड़ें (₹5,000 तक)।
  • अब पेमेंट करने के लिए QR कोड स्कैम करें और सीधा पेमेंट को ओके करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited