झटपट होगा पेमेंट, नहीं पड़ेगी पासवर्ड की जरूरत; बचेगा समय

What is UPI lite and how to use: यूपीआई लाइट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का एक सरलीकृत वर्जन है जिसे छोटे-मूल्य के लेनदेन के लिए डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को बिना किसी पिन की आवश्यकता के प्रति लेनदेन 1000 रुपये तक (पहले यह लिमिट 500 रुपये थी) का इंस्टेंट पेमेंट करने की अनुमति देता है।

UPI Lite

New UPI rules 2024: यदि आप बिना पासवर्ड के यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले 500 रुपये तक की लीमिट थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI लाइट के माध्यम से किए जाने वाले ऑफलाइन डिजिटल भुगतानों के लिए लेन-देन सीमा बढ़ा दी है। चलिए जानते हैं यूपीआई लाइट के बारे में और नए नियम के बारे में भी जानेंगे।

क्या है UPI लाइट

यूपीआई लाइट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का एक सरलीकृत वर्जन है जिसे छोटे-मूल्य के लेनदेन के लिए डिजाइन किया गया है। यह यूजर्स को बिना किसी पिन की आवश्यकता के प्रति लेनदेन 1000 रुपये तक (पहले यह लिमिट 500 रुपये थी) का इंस्टेंट पेमेंट करने की अनुमति देता है। यह पेमेंट करने, फास्ट पेमेंट और सुविधा बढ़ाने के लिए ऑफलाइन मोड में भी काम करता है।

End Of Feed