आखिर पता चल गई UPI पेमेंट की दिक्कत, कहां बिजी है आपका बैंक सर्वर!

यूजर्स को UPI पेमेंट में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न वेबसाइटों पर शिकायत एवं रिपोर्टें दर्ज करवाई जा रही हैं।

UPI पेमेंट करने में यूजर्स को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

मुख्य बातें
UPI पेमेंट्स में हो रही है दिक्कत
बैंकों के ऐप में भी है समस्या
बैंक सर्वर में आ रही है दिक्क

UPI Payment not Working: क्या आपको भी UPI पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है? दरअसल इस वक्त पूरे श के बैंकिंग सिस्टम और UPI सिस्टम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गूगल पे, पेटिएम और फोन पे के माध्यम से UPI पेमेंट करने वाले बहुत से यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेमेंट फेल होने और पेमेंट में दिक्कतों से संबंधित मामलों की शिकायत कर रहे हैं। UPI पेमेंट करने में इस वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही यूजर्स को पैसे ट्रान्सफर करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यह खबर आपके बेहद काम की है।

बैंकों के सर्वर का निकला धुंआ

दूसरी तरफ कई बैंकों के सर्वरों की रफ्तार भी मंदी पड़ रही है जिसकी वजह से बैंक के ऐप से पेमेंट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक के यूजर्स को प्रमुख रूप से UPI पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर भी UPI पेमेंट में हो रही समस्याओं को लेकर अपनी रिपोर्ट्स दर्ज करवाई हैं। आपको बता दें कि डाउनडिटेक्टर ऐसी वेबसाइट है जो सभी ऑनलाइन सुविधाओं में होने वाली दिक्कतों को ट्रैक करती है।

End Of Feed