UPI Pin: बिना डेबिट कार्ड के सेट कर सकते हैं UPI पिन, ये है आसान तरीका
अगर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपना UPI पिन बदलते रहें। UPI पिन बदलने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर डेबिट कार्ड न हो तो भी आप अपना UPI पिन आसानी से बदल सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।
बिना डेबिट कार्ड के सेट कर सकते हैं UPI पिन, ये है आसान तरीका
UPI Pin: जमाना अब डिजिटल हो चला है। पेमेंट करने के लिए लोग अब अपने पर्स से कैश नहीं बल्कि जेब में पड़े फोन का इस्तेमाल करने लगे हैं। UPI की मदद से अब बेहद आसानी से कहीं भी पेमेंट की जा सकती है। अगर आप अपना UPI अकाउंट सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर अपना UPI पिन बदलते रहें। कई बार आप UPI पिन भी भूल जाते हैं जिसकी वजह से आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नया UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना डेबिट कार्ड के भी UPI पिन सेट कर सकते हैं? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद आसानी से बिना डेबिट कार्ड के अपना UPI पिन कैसे बदल सकते हैं।
बिना डेबिट कार्ड कैसे बदलें UPI पिन
अगर आप बिना डेबिट कार्ड के अपना UPI पिन सेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और बैंकिंग अकाउंट के साथ लिंक्ड होना चाहिए। इसके साथ ही आपका आधार कार्ड के साथ लिंक्ड नंबर ही आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। दरअसल बिना डेबिट कार्ड के अगर आप अपना UPI पिन बदलना चाहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड और mobile नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें: Indian Railway: कितनी बार धुलते हैं ट्रेन में मिलने वाले कंबल और चादर, रेलवे ने किया चौंकाने वाला खुलासा
स्टेप बाय स्टेप गाइड
बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन सेट करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स का इस्तेमाल करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले अपना UPI ऐप खोलें और अपना बैंक अकाउंट UPI से जोड़ लें। इसके बाद आपको UPI पिन सेट करने का विकल्प चुनना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने डेबिट कार्ड और आधार OTP के ऑप्शंस नजर आयेंगे। आपको यहां आधार कार्ड OTP का विकल्प चुनना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपको अपने आधार नंबर के पहले 6 अंक दर्ज करने हैं। जिसे बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP कको दर्ज कर आपको अपना UPI पिन सेट कर लेना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited