अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1.12 लाख रुपये में बिक रही भारत की चारपाई, कंपनी ने डिस्क्रिप्शन में बताई ये बातें
Etsy is selling Charpai for 1.12 Lakh Rupees: भारत के ग्रामीण इलाकों में बैठने और सोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चारपाई अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1.12 लाख रुपये की बिक रही है। हैरानी की बात ये है कि ये चारपाई, भारत में इस्तेमाल होने वाली साधारण चारपाई की तरह ही है।
जो चारपाई भारत से धीरे-धीरे गायब हो रही है, वो अमेरिका में 1.12 लाख रुपये की मिल रही है
- ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1.12 लाख रुपये की बिक रही चारपाई
- अमेरिकी ऑनलाइन शॉपिंग साइट Etsy पर लिस्ट है खाट
- भारत में 1 हजार रुपये से 5000 रुपये तक की बन जाती है बढ़िया खाट
Etsy is selling Charpai for 1.12 Lakh Rupees: ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आम लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर चीजों को अब हम ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं, जिसकी डिलीवरी हमारे घर पर होती है और हमें बाजार जाकर धक्के खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कई बार ई-कॉमर्स वेबसाइट पर साधारण-सी चीजों को काफी ऊंची कीमतों पर लिस्ट किया जाता है। इसी कड़ी में अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट हुई एक चीज चर्चाओं में बनी हुई है।
गांव-देहात में घूम-घूमकर चारपाई बनाते हैं कारीगर
ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली चारपाई यानी खाट पर हम सभी बैठे और सोए होंगे। बेड की तुलना में चारपाई बनाने में बहुत कम खर्च आता है। आज के मौजूदा समय में भी एक अच्छी चारपाई बनाने में ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये खर्च होते हैं। आमतौर पर गांव-देहात में चारपाई बनाने वाले कारीगर घूम-घूमकर चारपाई बनाते हैं और रिपेयर भी कर देते हैं।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 1.12 लाख रुपये में मिल रही चारपाई
अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर भी चारपाई उपलब्ध है, जिसकी कीमत औसतन 1 हजार रुपये है। लेकिन अमेरिकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Etsy पर इसी साधारण-सी चारपाई की कीमत 1,12,168 रुपये है। जी हां, Etsy से चारपाई खरीदने के लिए आपको 1.12 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च करने होंगे, जितने में आप 20-25 चारपाई बनवा सकते हैं। इसके अलावा, इतनी कीमत में आप एक आलीशान बेड बनता सकते हैं।
Etsy ने खाट के डिस्क्रिप्शन में बताई ये बातें
Etsy पर इस चारपाई को के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- Traditional Indian bed with very beautiful decor यानी खूबसूरत सजावट के साथ भारत का पारंपरिक बिस्तर। इस चारपाई के लिए वेबसाइट पर लिखा गया है कि इसे हाथ से बनाया गया है, जिसमें लकड़ी और जूट की रस्सियों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही, चारपाई के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि इसे भारत के एक छोटे बिजनेस द्वारा बनाया और शिप किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
क्या है इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम जो टैक्स बचाने में करेगी मदद, जानें एक्सपर्ट टिप्स
महाकुंभ में जाने से पहले बरतें ये 5 सावधानियां, बच्चे-बुजुर्ग रहेंगे सुरक्षित
कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सस्ता खाना-पीना और सेफ ठिकाना, इस सरकारी प्लान से मौज ही मौज
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited