फेस्टिव सीजन में स्मार्ट तरीके से करें क्रेडिट-डेबिट कार्ड का यूज, इन टिप्स से मिलेगा कैशबैक, होगी तगड़ी बचत
Smart Tips For Online Shopping: रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स भी जरूर चेक करें। फेस्टिव सीजन में शॉपिंग के दौरान रिवॉर्ड्स पॉइंट्स से काफी फायदा मिल सकता है। कई बार कंपनियां रिवॉर्ड्स पॉइंट्स के जरिए कैशबैक भी देती हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्मार्ट टिप्स
मुख्य बातें
- फेस्टिव सीजन की होना जा रही शुरुआत
- लोग जमकर करेंगे ऑनलाइन खरीदारी
- कुछ टिप्स से होगी तगड़ी बचत
Smart Tips For Online Shopping: फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत होने वाली है। फेस्टिव सीजन में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) समेत सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर्स की पेशकश करते हैं। ऐसा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किया जाता है।
जो ऑफर्स ग्राहकों को पेश किए जाते हैं, उनमें कैशबैक, रिवॉर्ड्स, नो कॉस्ट ईएमआई और डिस्काउंट शामिल होता है। कुछ ऑफर्स का फायदा केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए ही लिया जा सकता है। लोग इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं। ऐसे में कुछ ऐसी टिप्स हैं, जो फेस्टिव सीजन में डेबिट-क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों को अधिक फायदा दिला सकती हैं।
कैशबैक का उठाएं फायदा
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर कैशबैक देते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कैशबैक ऑफर की तलाश करें। खास कर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर का फायदा लेने से न चूकें।
रिवॉर्ड्स पॉइंट कराते हैं फायदा
रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स भी जरूर चेक करें। फेस्टिव सीजन में शॉपिंग के दौरान रिवॉर्ड्स पॉइंट्स से काफी फायदा मिल सकता है। कई बार कंपनियां रिवॉर्ड्स पॉइंट्स के जरिए कैशबैक भी देती हैं।
नो कॉस्ट ईएमआई और क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट
अकसर क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप बिना ब्याज के पूरी राशि ईएमआई में चुका सकते हैं। इसी तरह क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट का भी फायदा जरूर उठाएं।
क्रेडिट कार्ड के बिल पर रखें नजर
एक और बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करने के बाद क्रेडिट कार्ड के बिल को समय से पहले चुका दें। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) खराब होगा। दूसरे अपनी भुगतान करने की सीमा से अधिक कभी भी बिल न चढ़ने दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited