इस टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स को फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स, जानिए क्या है पूरा मामला

वोडाफोन आईडिया ने हाल ही में ग्लोबल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने यह साझेदारी अपने यूजर्स को बेहतर एंटरटेनमेंट प्रदान करवाने के नजरिये से की है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है और यूजर्स किस तरह मुफ्त में नेटफ्लिक्स से मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं।

इस टेलिकॉम कंपनी के यूजर्स को फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स, जानिए क्या है पूरा मामला

टेलिकॉम इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी वोडाफोन आईडिया ने हाल ही में अपने यूजर्स को मनोरंजन की बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक काफी महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। वोडाफोन आईडिया ने हाल ही में घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि उसने ग्लोबल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर पोस्ट पेड प्लान्स लेकर आएगी। वोडाफोन आईडिया का कहना है कि इस साझेदारी की बदौलत यूजर्स मोबाइल, टैबलेट या फिर टीवी पर अपनी पसंद का वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम देख पायेंगे। फिलहाल कंपनी के प्रीपेड यूजर्स ही मुफ्त में नेटफ्लिक्स का आनंद उठा पायेंगे।

ऐसे फ्री में मिलेगा नेटफ्लिक्स

मुफ्त में नेटफ्लिक्स से मनोरंजन प्राप्त करने के लिए आपको अपने फोन को रिचार्ज करना होगा। कंपनी ने दो नए रिचार्ज प्लान्स की घोषणा की है और इन रिचार्ज प्लान्स को खरीदकर आप बहुत ही आराम से मुफ्त में नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। इनमें से पहला प्लान 998 रुपये का है और इस प्लान में आपको 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही रोजाना 1.5 जीबी डेटा, 100SMS और 70 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी गई है। यह प्लान नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ आता है और इस प्लान से फोन रिचार्ज करवाकर आप टीवी या फिर फोन पर फ्री में नेटफ्लिक्स के शो का आनंद ले सकते हैं।

End Of Feed