जल्द लास्ट 15 मिनट का ब्राउजिंग डेटा कर पाएंगे डिलीट! इन मोबाइल यूजर्स को मिलेगा फायदा

Browsing Data on Android: ​​नए फीचर ओवरफ्लो मेनू से उपलब्ध होने की संभावना है, जहां टॉप राइट कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट्स हैं। हालांकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मिटाया जा रहा डेटा केवल ब्राउजर हिस्ट्री होगा या सभी अकाउंट एक्टिविटी।

Browsing Data on Android

Browsing Data on Android: टेक दिग्गज गूगल क्रोम के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉइड पर लास्ट 15 मिनट के ब्राउजिंग डेटा को मिटाने की अनुमति देगा। एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड के लिए क्रोम में एक नया फ्लैग पाया गया, इसने संकेत दिया कि टेक दिग्गज क्विक डिलीट नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

नए फीचर ओवरफ्लो मेनू से उपलब्ध होने की संभावना है, जहां टॉप राइट कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट्स हैं। हालांकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मिटाया जा रहा डेटा केवल ब्राउजर हिस्ट्री होगा या सभी अकाउंट एक्टिविटी। जुलाई 2021 में, कंपनी ने अपने मोबाइल एप्लिकेशन के लिए एक समान फीचर शुरू किया था, जिससे यूजर्स ब्राउजिंग हिस्ट्री के लास्ट 15 मिनट को तुरंत डिलीट कर सकते हैं।

इस बीच इस हफ्ते की शुरुआत में ये बताया गया था कि तकनीकी दिग्गज क्रोम में इमेज के अंदर टेक्स्ट को आसानी से ट्रांसलेट करने के लिए एक नए तरीके पर काम कर रहा है।

End Of Feed